Bollywood में अब सच्ची घटनाओं पर बन रही हैं विवादित फिल्में, जानते हैं The Kerala Story जैसी कितनी फिल्में आने वाली हैं

द केरल स्टोरी के निर्दशक ने इसी कड़ी में ऐलान किया है कि वो द केरल स्टोरी के बाद एक और छोटे बजट की धमाकेदार फिल्म बस्तर ला रहे हैं। जो रिलीज होने पर तूफान मचा देगी

Bollywood Upcoming Most Awaited Controversial Movies: द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी छोटे बजट की विवादित फिल्मों की कामयाबी ने अब बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स को सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाने के लिए प्रेरित कर दिया है। शायद इसीलिए अब इस तरह की कई और फिल्में रिलीज को तैयार है, जो निश्चित तौर पर देश की राजनीति की हवा का शिकार जरूरी बनेगी। द केरल स्टोरी के निर्दशक ने इसी कड़ी में ऐलान किया है कि वो द केरल स्टोरी के बाद एक और छोटे बजट की धमाकेदार फिल्म बस्तर ला रहे हैं। जो रिलीज होने पर तूफान मचा देगी।

द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो और विपुल शाह मिलकर एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। जो 6 अप्रैल 2010 को बस्तर में हुए आतंकी अटैक पर आधारित है। जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे और 8 लोग भी मारे गए थे। हालाकि इस फिल्म में कौन कौन से सितारे काम कर रहे हैं और फिल्म की कहानी क्या होगी। इस पर कुछ भी खुलासा नहीं किया है। जबकि फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। बस्तर फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसी तरह की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है जिसे पुष्पेंद्र सिंह ने निर्देशित किया है। इस फिल्म का नाम है अजमेर-92। इस फिल्म में सयाजी शिंदे,जरीना वहाब,मनोज जोशी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें स्कूल गर्ल को ब्लैकमेल करने और उनकी नग्न तस्वीरों के छापने के साथ ही सेक्सुअल असॉल्ट करने की बात सामने आई थी। मीडिया में इस खबर के आने के बाद इसे लेकर काफी राजनीतिक उबाल सामने आया था। ये मामला अभी भी अदालत में चल रहा है।

इसके अलावा अशोक पंडित द्वारा निर्मित और संजय पूरण सिंह के निर्देशन में बन कर तैयार फिल्म 72 हूरें 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आतंकवाद के उस चेहरे को उजागर किया गया है जिसमें 72 हूरों का सपना दिखाकर युवाओं को बरगलाया जाता है। छोटे से बजट में बनी इस फिल्म का टीजर सामने आते ही विवाद होना शुरू हो गया था। इसके अलावा द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी दो नई फिल्मों द दिल्ली फाइल्स और द वैक्सीन वार लेकर तैयार हैं। हालाकि इन फिल्मों की रिलीज डेट अभी तय नहीं है,लेकिन ये फिल्म जब भी रिलीज होगी, इन पर भी विवाद जरूर होगा।

ये भी पढ़े: Rajpal Yadav ने Shah Rukh Khan को बताया अपना Inspiration, जानिए Salman Khan और Big B पर एक्टर का रियक्शन

ताज़ा ख़बरें