Bollywood के इन Celebs को Love Affairs और Break Ups ने बनाया Single, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

हिंदी सिनेमा की दुनिया एक ऐसा संसार है, जहां आए दिन कुछ ना कुछ नया मिलता रहता है। फिल्मों की रिलीज,कामयाबी और असफलता के बीच सितारों की अपनी लाइफ में भी हिट या फ्लॉप की पोजिशन बनी रहती है

Bollywoods Unmarried Celebs: हिंदी सिनेमा की दुनिया एक ऐसा संसार है, जहां आए दिन कुछ ना कुछ नया मिलता रहता है। फिल्मों की रिलीज,कामयाबी और असफलता के बीच सितारों की अपनी लाइफ में भी हिट या फ्लॉप की पोजिशन बनी रहती है। कुछ के किस्मत के सितारे बुलंद होते हैं, तो कुछ की जिंदगी में प्यार और ब्रेकअप का किस्सा चलता रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताएंगे। जिनकी जिंदगी में प्यार तो बहुत बार आया लेकिन उस प्यार में सच्चाई की खूशबू नहीं थी। प्यार तो हुआ लेकिन फिर ब्रेकअप ने लाइफ को ही पटरी से उतार दिया है। इसका नतीजा ये है कि कुछ ने तो अब बगैर शादी के ही सिंगल रहना सीख लिया है।

इन सितारों में सबसे पहला नाम तो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का ही है। जिनको प्यार तो बहुतों से हुआ लेकिन किसी के साथ सलमान खान का परमानेंट घर नहीं बस पाया। नतीजा ये हुआ कि सलमान खान 57 साल की इस उम्र में भी कुंवारे हैं। हाल ही में सलमान खान इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में ये बताया है कि कमी उनमें ही है। इसलिए कोई उनके साथ नहीं रूक रहा है। सलमान खान ने ये भी कहा कि इस उम्र में वो शादी तो नहीं लेकिन पिता जरूर बनना चाहते हैं। लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों की वजह से उनका ये सपना पूरा नहीं हो रहा है।

सलमान खान के बाद एक्ट्रेस तब्बू भी अभी तक अकेली है। रिपोर्ट्स की माने, तो तब्बू का दिल साउथ स्टार नागार्जुन पर आया था लेकिन बात नहीं बन पाई। कहते तो ये भी हैं कि साजिद नाडियाडवाला के साथ भी तब्बू रिलेशनशिप में थी, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से दोनों अलग हो गए। इसके बाद तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की। हालाकि इस दौराना वो फिल्में कर रही हैं। हाल ही में तब्बू की अजय देवगन के साथ फिल्म भोला रिलीज हुई है। जिसमें तब्बू ने एक पुलिसवाले का रोल निभाया था। इससे पहले तब्बू अर्जुन कपूर स्टार कुत्ते में नजर आ चुकी है।

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म कहो न प्यार है के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया था। फिल्म की कामयाबी के बाद वो स्टार बन गई थी। लेकिन अमीषा के दिल पर राज करने वाला कोई अभी तक नहीं मिला। हालाकि कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट कभी रिलेशनशिप में थे। पर बात नहीं बनी। इसके बाद लंदन बेस एक बिजनेसमैन के साथ शादी की अफवाहे उड़ी लेकिन एक्ट्रेस ने इस खबर का खंडन कर शादी पर पूर्णविराम लगा दिया। अमीषा भी अभी तक सिंगल हैं।

सबसे मजेदार नाम फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली का है। एक से बढ़कर एक प्यार मोहब्बत वाली फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ने इस उम्र में भी शादी नहीं की। वो कहते हैं कि वो जैसे भी हैं ठीक है, शादी नाम की चीज उनके आसपास कहीं नहीं टिकती है। बिग बॉस 16 के प्रतियोगी साजिद खान का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार होता है। साजिद खान के गौहर खान,रक्क्षंदा खान,तमन्ना भाटिया,ईशा गुप्ता और जैकलिन फर्नांडिस से अफेयर की खबरें रही हैं। लेकिन किसी के साथ भी साजिद की लंबे समय तक नहीं बन पाई। जिसका नतीजा ये हुआ कि वो अभी तक अकेले हैं।

बिना शादी के जिंदगी गुजारने वालों की लिस्ट में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है। हालाकि सुष्मिता के कुछ अफेयर्स रहे हैं। एक्ट्रेस की रोहमन के साथ डेंटिंग की खबरें थी पर ब्रेकअप ने शादी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके अलावा ललित मोदी से भी एक्ट्रेस के लिंकअप की खबरें आई थी। इस बीच एक बार फिर से सुष को रोहमन के साथ देखा जा रहा है। हालाकि सुष्मिता ने दो बच्चियों को गोंद लेकर मां बनने का सपना बगैर शादी के ही पूरा कर लिया है।

बगैर शादी वाले सेलेब्स की लिस्ट में तुषार कपूर,एकता कपूर और करण जौहर का नाम भी शामिल हैं। लेकिन ये तीनों ही सेरोगेसी के जरिए माता पिता बन चुके हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मेल्होत्रा ने भी अभी शादी नहीं की है। इसके अलावा स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी ताउम्र शादी नहीं की थी।

ये भी पढ़े: Siddharth Anand और Hrithik Roshan की फीस से फिल्म Fighter हुई ओवरबजट, जानें इन दोनों कितनी फीस ली?

Latest Posts

ये भी पढ़ें