spot_img
spot_img

जरूर देखें

Salman Khan के साथ झगड़े के बाद Vivek Oberoi को मुझे कोई भी अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करने दे रहा था: Apoorva Lakhia

Apoorva Lakhia  Vivek Oberoi outcasted by industry due to Salman:  विवेक ओबेरॉय की साल 2003 में सलमान खान के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी के कारण से विवेक के फिल्मी करियर पर काफी असर पड़ा है। विवेक जिन्होंने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद से उन्होंने कई अच्छी फिल्में की है और वे बॉलीवुड के अगले बड़े सुपरस्टार बनने की कगार पर थे। लेकिन सलमान के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी ने उनके करियर पर काफी असर डाला। 

सलमान के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कई प्रोड्यूर्स ने विवेक के साथ काम करने को मना कर दिया था। इसके अलावा निर्देशक अपूर्व लखिया जो विवेक के साथ फिल्म  शूटआउट एट लोखंडवाला (2007) बना रहे थे, उनको भी विवेक को इस फिल्म से निकालने की चेतावनी दी गई थी। इस बात खुलासा अपूर्व ने हाल में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में किया है। 

अपूर्व ने बताया कि, ‘’ जब उन्होंने  विवेक को कास्ट किया तो बहुत सारे प्रोड्यूसर्स ने उन्हें कॉल किया और कहा कि ‘उसे बदल दो नहीं तो हम तुम्हारे साथ काम नहीं करेंगे।’ लेकिन अपूर्व ने विवेक को कमिटमेंट दिया था। इसलिए उन्होंने विवेक को अपनी फिल्म से नहीं निकाला।’’ अपूर्व ने कहा कि, ‘’इस दौरान संजय दत्त, सुनील शेट्टी और संजय गुप्ता ने मेरा समर्थन किया। तो मैंने सोचा क्यों न मैं विवेक को ही कास्ट करूं। जब फिल्म हिट होगी तब लोग खुद मेरे पास आयेंगे।’’

इसके अलावा अपूर्व ने कहा कि जो विवेक ने सलमान के साथ किया था वो गलत था। अपूर्व ने कहा कि, “लेकिन विवेक एक अच्छे अभिनेता थे। उसने जो कुछ भी किया वह गलत था, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह टैलेंटेड नहीं है। विवेक काफी अच्छे एक्टर है, इसीलिए मैंने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया था, नाकि उनकी पर्सनालिटी को लेकर । इसके अलावा विवेक ने फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग भी की थी।’’

ये भी पढ़ें: Suniel Shetty ने सिर्फ छह दिन सीखी थी एक्टिंग, फिल्म क्रिटिक ने पहली फिल्म को देखकर इडली बेचने की दी थी सलाह

Latest Posts

ये भी पढ़ें