Gadar Ek Prem Katha को लेकर निर्देशक Anil Sharma का बड़ा खुलासा, फिल्म समीक्षकों ने तो Gadar को गटर एक प्रेम कथा नाम दिया था

निर्देशक अनिल शर्मा के कहा कि गदर की रिलीज के समय बहुत ही खराब रिव्यूज दिए गए थे। कईयों ने तो गदर एक प्रेम कथा के शीर्षक से गदर को काट कर गटर एक प्रेम कथा लिखा दिया था

Anil Sharma Talks About Gadar Ek Prem Katha Review: गदर एक प्रेम कथा की सीक्वेल गदर पार्ट 2 की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म गदर 2 का प्रमोशन जोरों शोरों से फिल्म के स्टार कास्ट कर रहे हैं। अभिनेता सनी देओल जहां आर्मी के जवानों के साथ फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। वहीं मुंबई में इस फिल्म में सनी देओल के बेटे और बहू का किरदार निभा रहे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी गदर 2 के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म गदर 2 के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने के लिए पहले गदर एक प्रेम कथा को रिलीज किया गया और अब गदर 2 को रिलीज करने की तैयारी है।

फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचाकर रखा है। ऐसे में फिल्म मेकर्स और लोगों को भी उम्मीद है कि ये फिल्म भी गदर एक प्रेम कथा की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी। गदर एक प्रेम कथा के बारे में सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से लहरें के लिए बातचीत करते हुए फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के कहा कि गदर की रिलीज के समय बहुत ही खराब रिव्यूज दिए गए थे। कईयों ने तो गदर एक प्रेम कथा के शीर्षक से गदर को काट कर गटर एक प्रेम कथा लिखा दिया था। एक बड़े अंग्रेजी अखबार ने तो फिल्म का रिव्यू करने से मना कर दिया था। पिछले 22 सालों से ऐसे 3 पत्रकारों से मिलने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि उनसे पूछ सकू कि आपने ऐसा क्यों लिखा था लेकिन आजकल वो मुझसे नहीं मिले हैं।

निर्देशक अनिल शर्मा ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में कई ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं कि कई फिल्मों ने शुरूआती दौर में अच्छा नहीं किया था। जिसमें शोले,मुगल-ए-आजम व डॉन जैसी फिल्में शामिल हैं। जो रिलीज के वक्त दर्शकों को पसंद नहीं आई थी लेकिन जैसे जैसे समय बीता। फिल्म हिट होती गई। पर गदर एक प्रेम कथा के साथ ऐसा नहीं था। उसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया और आम लोगों की फिल्म बन गई। सच कहूं तो ये रामायण से प्रेरित थी। जिस तरह राम सीता को लेने लंका जाते हैं। उसी तरह तारा भी सकीना को लेने पाकिस्तान जाता है।

फिल्म समीक्षकों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री भी गदर की रिलीज के समय कई तरह की निगेटिव बातें कर रही थी। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद गदर ने गदर मचा दिया और वो लोगों की फिल्म बन गई। लोगों की भावनाएं इस फिल्म से जुड़ गई थी। बावजूद इसके फिल्म समीक्षकों ने गदर को एक घटिया फिल्म करार दिया था।

ये भी पढ़े: Tiger Shroff की  Hero No. 1 में Vivek Oberoi की हुई एंट्री, दोनों के बीच देखने को मिलेंगे खतरनाक फाइट सीन्स, इस दिन रिलीज…

ताज़ा ख़बरें