Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan की फिल्म Abhimaan के 50 साल पूरे, हनीमून से वापस आकर की थी फिल्म के Climax की शूटिंग

ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म अभिमान की रिलीज के 50 साल पूरे हो गए हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म 27 जुलाई 1973 को रिलीज हुई थी

Amitabh Bachchan Abhimaan Turns 50 Years: ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म अभिमान की रिलीज के 50 साल पूरे हो गए हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म 27 जुलाई 1973 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की सफलता का आलम ये था कि इस फिल्म ने श्रीलंका में भी रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी। 1973 में रिलीज ये अमिताभ बच्चन की सबसे कामयाब फिल्म थी। इससे पहले उनकी जंजीर फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने सुबीर नाम के एक शख्स का किरदार प्ले किया था जो सिंगर रहता है और उमा नाम की गायिका का किरदार जया बच्चन प्ले करती हैं। फिल्म में दोनों शादी कर लेते हैं लेकिन फिर दोनों के बीच अहम के टकरार की वजह से बिखराव आ जाता है। यही इस फिल्म की कहानी है।

इस फिल्म के गीत मजरूह सुल्तानपुरी जबकि संगीत सचिन देव बर्मन ने दिया था। इस फिल्म को कामयाब बनाने में कहानी, गीत संगीत और फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का अहम योगदान था। जिसे अमिया प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था। जो खुद अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नामों से मिलकर बना था। पर कुछ कानूनी अड़चनों के चलते इस फिल्म का राइट्स किसी दूसरे के पास है। इस बारे में एक बार सदी के महानायक ने अपने ब्लॉक पर जानकारी साझा करते हुए कहा था कि उन्हे नहीं मालुम कि आज इस फिल्म का राइट्स किसके पास है।

इस फिल्म की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और वो फिल्म अभिमान के हर सीन में देखा जा सकता है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ज़ंजीर रिलीज हुई और अचानक दोनों ने शादी कर ली। फिर हनीमून के लिए लंदन चले गए। कहते हैं कि हनीमून से लौटने के बाद फिल्म अभिमान के क्लाइमैक्स की शूटिंग दोनों ने की थी। जिसमें थियटर में दोनों गाना गाते हैं और साथ में बाहर निकलते हैं। इस बात की जानकारी खुद सदी के महानायक ने एक बार दी थी कि हमने अभिमान का क्लाइमैक्स सीन हनीमून से लौटने के बाद किया था।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की कहानी किशोर कुमार और उनकी पहली पत्नी रूमा घोष की प्रेम कहानी से प्रेरित थी। पर कुछ लोग ये भी कहते हैं कि इस फिल्म की कहानी मशहूर सितार वादक पं. रवि शंकर और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा देवी की असल कहानी से प्रेरित है। जिसको परदे पर ऋषिकेश मुखर्जी ने दोनों की मर्जी से परदे पर साकार किया था। अमितभा बच्चन,जया बच्चन के अलावा इस फिल्म असरानी और बिंदू का भी अहम रोल था।

ये भी पढ़े: 90 के दशक की अदाकारा Ayesha Jhulka को इस वजह से मिलने लगे थे B-Grade फिल्मों के ऑफर, फिर फिल्मों से हो गई थी…

ताज़ा ख़बरें