Amitabh Bachchan की इस क्लासिक एक्शन फिल्म के अलग-अलग भाषाओं में सात रीमेक बन चुके हैं, इस फिल्म से तो एक सुपरस्टार ने अपने डूबते हुए करियर को भी बचाया था

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में एक से एक धांसू एक्शन फिल्में दी हैं, जिनका रीमेक साउथ में खूब बना है।

Amitabh Bachchan this film has got seven remakes: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जिन्होंने 70 के दशक में कुछ ऐसी क्लासिक फिल्में दी थी, जिन्हें आज भी देखने पर बोरियत महसूस नहीं होती हैं। अमिताभ ने इस दौर में एक्शन से लेकर कॉमेडी हर प्रकार की फिल्में दी थी। लेकिन इस दौर में अमिताभ की एक्शन फिल्मों का अलग ही क्रेज था। इस दौर की उनकी ऐसी कई फिल्में हैं, जिनको साउथ में काफी रीमेक किया गय था। लेकिन इसी दौर में अमिताभ की एक ऐसी फिल्म थी, जिसके के सात रीमेक बने हैं। अमिताभ की इस फिल्म का नाम हैं- ‘डॉन’। साल 1978 में आई अमिताभ की इस फिल्म के हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में रीमेक बने हैं। तो आज हम आपको को उन्ही रीमेक के बारे में बतायेंगे। 

अमिताभ की डॉन के सात रीमेक:

1.Yugandhar (तेलुगू): साल 1979 में आई यह तेलुगू फिल्म अमिताभ की डॉन की आधिकारिक तेलुगू रीमेक थी। इस फिल्म में एनटी रामा राव ने मुख्य किरदार निभाया था। इस रीमेक फिल्म को केएसआर दास ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 

2.Billa (तमिल): साल 1980 में आई इस तमिल फिल्म में रजनीकांत ने मुख्य किरदार निभाया था। इसी फिल्म से रजनीकांत तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपना स्टारडम स्थापित कर पाए थे। रजनीकांत का करियर अच्छा नहीं चल रहा था, लेकिन अमिताभ की इस फिल्म के तमिल रीमेक से वे सुपरस्टार बन गए थे। इस फिल्म को आर कृष्मामूर्ति ने डायरेक्ट किया था। 

3.Shobhraj (मलयालम): साल 1986 में आई  इस फिल्म रीमेक फिल्म में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म को जय शशिकुमार ने डायरेक्ट किया था। 

4.Cobra (पंजाबी-पाकिस्तानी फिल्म): अमिताभ की डॉन को पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में पंजाबी भाषा में कोबरा नाम से रीमेक किया गया था। कोबरा को साल 1991 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सुल्तान राही मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म को शाहिद राणा ने डायरेक्ट किया था। 

5.Don (हिंदी,2006): साल 2006 में आई इस रीमेक फिल्म में शाहरुख खान ने डॉन का किरदार निभाया था। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, इस फिल्म का प्लॉट थोड़ा सा बदल दिया गया था।

6.Billa (तेलुगू, 2009): इस फिल्म में प्रभास ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म तेलुगू फिल्म युगांधर (1979) की रीमेक की थी, जोकि खुद अमिताभ बच्चन की डॉन की रीमेक थी। 

7.Billa (तमिल, 2007): इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया था। 

ये भी पढ़ें: Naam में Sanjay Dutt और Guide में Dev Anand  समेत इन एक्टर्स ने दिए बॉलीवुड में बेस्ट डेथ सीन

ताज़ा ख़बरें