Ameesha Patel Reacts To The Vikram Bhatt Affair: ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है की बेजोड़ कामयाबी से अपने करियर का आगाज़ करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल आजकल अपनी अगली फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। गदर 2 अमीषा और सनी देयोल की लीड भूमिका से सजी गदर एक प्रेम कथा की सीक्वेल है, जो अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज को लेकर सारी तैयारियां फिल्म मेकर पूरी कर रहे हैं और जल्दी ही हमें इस फिल्म टीजर व ट्रेलर देखने को मिलेगा। जिसमें सकीना और तारासिंह की प्रेम कहानी को परदे पर फिर से अनिल शर्मा साकार करते हुए नजर आएंगे।
गदर 2 की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने परदे पर वैसे तो कई रोमांटिक किरदार किए हैं। पर अगर अमीषा पटेल के निजी लाइफ की बात करें, तो वहां उनके दिल को कोना अभी भी सूना है। इससे पहले अमीषा के कई अफेयर रहे हैं, लेकिन फिल्म निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ अमीषा पटेल का अफेयर काफी अहम था। इस अफेयर की वजह से अमीषा ने अपने कई बड़े प्रोजेक्ट्स गंवा दिए थे। इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कई सारी बातों का खुलासा किया है।
अमीषा पटेल ने इस बातचीत में कहा कि एक शादीशुद शख्स को डेट करना और फिर उस रिश्ते को पब्लिक करना मेरे करियर के लिए घातक साबित हुआ। अमीषा ने इस बारे में आगे कहा कि उन्हे इस इंडस्ट्री में ईमानदार होने की सजा मिली है। ईमानदारी की यहां कोई जगह नहीं है। मेरे लिए लाइफ ब्लैक एंड व्हाइट है और मैं अपना दिल हमेशा खोलकर रखती हैं और शायद यही मेरी सबसे बड़ी कमी है। मेरी लाइफ में दो अफेयर पब्लिक हुए हैं और इन दोनों की वजह से मुझे काफी कीमत चुकानी पड़ी है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पिछले 12-13 सालों से वो अकेली हैं और अब उन्हे कोई पुरूष नहीं चाहिए। लाइफ में सिर्फ सुकून चाहिए, बस और कुछ नहीं। आपको बता दें कि विक्रम भट्ट से जब अमीषा पटेल मिली थी। तब उनका सुष्मिता सेन से ब्रेकअप हो चुका था और उनकी मानसिक स्थिति ऐसी थी कि वो सुसाइड के बारे में सोच रहे थे। फिर विक्रम भट्ट की जिंदगी में अमीषा पटेल आई और पांच सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। इन पांच सालों में अमीषा का करियर जीरो पर आ गया था।
ये भी पढ़े: