Ajay Devgn की Maidaan इन 5 वजहों से हो सकती है बड़ी फ्लॉप, एक बड़े फिल्म समीक्षक ने किया बड़ा दावा

अपने आपको फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल राशिद खान ने इस फिल्म मैदान के फ्लॉप होने की भविष्यवाणी कर दी है

Ajay Devgn Maidaan May Be A Big Disaster At The Box Office: बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर अभिनेता अजय देवगन की फिल्म मैदान का काफी समय से उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फाइनली अब ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म एक ऐसे फुटबाल कोच की कहानी को परदे पर बयां करेगी, जिसने एक जमाने में भारतीय फुटबाल को एक नई पहचान दी थी। ये सैय्यद अब्दुल रहीम की ही कड़ी मेहनत का नतीजा था कि 1951और 1962 के एशियन गेम्स में पदक हासिल करने और 1956 के समर ओलंपिक के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीम बन गई थी। उस समय भारतीय फुटबाल टीम को ब्राजील ऑफ एशिया कहा जाता था।

सिनेमा परदे अब इसी महान शख्स का किरदार अभिनेता अजय देवगन निभाने जा रहे हैं। ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर बोनी कपूर, अजय देवगन और फिल्म से जुड़े लोगों को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेज की उम्मीद है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से है। बावजूद इसके मैदान फिल्म की यूनिट को उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, क्योकि यह अलग जोनर की फिल्म है। अपने आपको फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल राशिद खान ने इस फिल्म मैदान के फ्लॉप होने की भविष्यवाणी कर दी है।

कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म मैदान के फ्लॉप होने के 5 रीजन बताएं हैं। केआरके ने मैदान के फ्लॉप होने का पहला रीजन दिया है कि अजय देवगन चाह रहे थे कि यह फिल्म ईद पर न रिलीज किया जाए लेकिन प्रोड्यूसर बोनी कपूर इसके लिए राजी नहीं थे। दूसरा रीजन है कि फिल्म का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। कमाल आर खान के मुताबिक अजय देवगन अपनी फिल्म रेस 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। जबकि बोनी कपूर अकेले फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। जो कि काफी नहीं है। केआरके के मुताबिक फिल्म मैदान शाहरुख खान की चकदे इंडिया की पूरी कॉपी है। तो लोग फिल्म क्यों देखने जाएंगे।

फिल्म समीक्षक के मुताबिक फिल्म की लेंथ काफी ज्यादा है। फिल्म 3 घंटे लंबी है। जो कि दर्शकों के लिए उबाऊ हो सकती है। इसके अलावा कमाल आर खान का ये भी मानना है कि भारत में फुटबाल उतना मशहूर नहीं है। इसलिए इस फिल्म का ज्यादा दर्शक नहीं मिलेंगे। अब देखना ये हैं कि कमाल आर खान की ये भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है।

ये भी पढ़े: तुम अच्छी एक्ट्रेस नहीं, घटिया सीन देती हो.. जब सरेआम डायरेक्टर ने की Pallavi Joshi की बेइज्जती!

ताज़ा ख़बरें