After Gadar 2 success stalled Sunny Deol films sequel should made:बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 135 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म में फुल मासी अवतार देखने को मिला है। सनी की इस फिल्म के हिट होने के बाद अब सनी की कुछ ऐसी फिल्मों के सीक्वल को भी बना देना चाहिए, जिनकी घोषणा की गई थी। तो आज हम आपको सनी की कुछ ऐसी फिल्मों के सीक्वल के बारे में बतायेंगे, जिनकी घोषणा की गई थी लेकिन उनपर अभीतक कोई काम शुरू नहीं किया गया है।
सनी देओल की फिल्मों के सीक्वल जिनकी घोषणा की गई लेकिन बने नहीं:
1.इंडियन 2: साल 2001 में आई सनी देओल की हिट फिल्म इंडियन दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यह भी देशभक्ति पर आधारित एक फिल्म थी। इस फिल्म को एन महाराजन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सनी देओल ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनका सख्त पुलिस ऑफिसर वाला किरदारों दर्शकों को काफी पसंद आया था। एन महाराजन ने साल 2018 में इस फिल्म के सीक्वल इंडियन 2 के बारे में मीडिया को बताया था। एन महाराजन ने कहा था कि वे इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और जल्द ही सनी देओल की साथ इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करेंगे। सनी को एक बार फिर से इस फिल्म के सीक्वल में डीसीपी राजशेखर आजाद के किरदार में देखना काफी मजेदार अनुभव होगा।
2.घातक 2: सनी देओल की हिट फिल्म घातक को साल 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित किया गया था। न्यूज पोर्टल DNA के अनुसार राजकुमार संतोषी ने साल 2018 में फिल्म घातक के सीक्वल घातक 2 को बनाने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, इस सीक्वल को लेकर राजकुमार संतोषी ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
3.अपने 2: साल 2007 में आई हिट फिल्म ‘अपने’ में तीनों देओल-सनी देओल, धर्मेन्द्र और बॉबी देओल तीनों नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। साल 2020 में ‘अपने’ का सीक्वल ‘अपने 2’ की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक इस सीक्वल को लेकर भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: KRK ने Gadar 2 को बोला Gutter 2, Sunny Deol के फैंस ने क्रिटिक की क्लास लगा दी