Abhishek Bachchan को फिल्म Refugee से बड़े पैमाने पर किया गया था लॉन्च, 15 फ्लॉप के बाद नसीब हुई थी पहली हिट, अब OTT पर जमाई है धाक

साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ ही ऋतिक रोशन ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। अभिषेक की रिफ्यूजी हालाकि उतनी कामयाबी नहीं रही थी पर जुनियर बच्चन ने इस फिल्म से अपने अभिनय का शानदार उदाहरण पेश किया था

Abhishek Bachchan Birthday Special: फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन आज 48 साल के हो गए हैं। जुनियर बच्चन के जन्मदिन के मौके पर जहां फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हे बधाई दे रहे हैं। वहीं पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म घूमर के एक पुरस्कार समारोह में तीन तीन अवार्ड्स जीतने पर एक इमोशनल नोट्स लिखा है और बेटे की तारीफ की है। वैसे भी अगर अभिषेक बच्चन के अब तक के सफर पर नजर डाले तो, पिता की तरह उनका करियर बहुत ज्यादा कामयाब तो नहीं रहा है। पर जुनियर बच्चन ने कई शानदार फिल्मों के जरिए लोगों के बीच में अपना एक अलग मुकाम बनाया है और आज ओटीटी पर वो काफी सफल हैं।

साल 2000 में जब अभिषेक बच्चन को जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से ग्रैंड लेवल पर हिंदी सिनेमा में इंट्रोड्यूस किया गया, तो अभिषेक के अपोजिट करीना कपूर ने भी अपने अभिनय करियर का आगाज़ इसी फिल्म से किया। दोनों की फ्रेश जोड़ी सिनेमा परदे पर खूबसूरत तो लगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई खास इंपैक्ट नहीं छोड़ पाई। जबकि इसी साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन की कहो ना..प्यार है जबरदस्त हिट रही थी और ऋतिक रोशन व फिल्म की हीरोइन अमीषा पटेल ने इसके लिए कई पुरस्कार भी जीते। मजेदार बात ये रही थी कि पहले कहो ना..प्यार है की हीरोइन करीना कपूर थी और करीना ने कुछ सीन्स भी शूट किया था पर बाद में किन्ही वजहों से ये फिल्म छोड़ दी थी।

रिफ्यूजी के बाद अभिषेक बच्चन को कई फिल्म एक के बाद एक मिलती गई। पर चार सालों तक करीब 15 फ्लॉप फिल्में देने के बाद यशराज फिल्म्स की धूम की कामयाबी ने अभिषेक बच्चन को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तो जूनियर बच्चन ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। फिर उन्होने युवा,बंटी और बबली,नाच व सरकार जैसी बेहद जबरदस्त फिल्में रिलीज हुई। सरकार में तो बच्चन्स एक साथ नजर आए और ये फ्रेंचाइजी बेहद ही कामयाब रही थी। इसके बाद गुरू,ब्लफमास्टर,दोस्ताना,दिल्ली-6 और पा जैसी फिल्मों ने अभिषेक बच्चन को टॉप के अभिनेताओं में शामिल कर दिया।

बोल बच्चन और हैप्पी न्यू ईयर जैसी कॉमिक फिल्मों के जरिए जुनियर बच्चन ने अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता। पर इसके बाद की फ्लॉप फिल्मों के बाद अभिषेक ने ओटीटी का रूख किया और ओटीटी पर अभिषेक बच्चन की कई शानदार फिल्में रिलीज हुई और इन फिल्मों में जुनियर बच्चन की शानदार एक्टिंग की सभी ने तारीफ की। इनमें लूडो, द बिग बुल,बॉब बिस्वास,दसवीं और घूमर जैसी फिल्में शामिल हैं। आज अभिषेक बच्चन का शुमार हिंदी सिनेमा के एक मजे हुए अभिनेता के रूप में होता है। लहरें की तरफ से भी जुनियर बच्चन को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

ये भी पढ़े: B’Day: जब Abhishek की शादी में पहुंची उनकी पहली पत्नी! मुंह ताकती रह गई थीं ऐश्वर्या, फिर खूब हुआ था हंगामा

ताज़ा ख़बरें