Aamir Khan ने फिल्म Ghulam के लिए की थी जानलेवा स्टंट सीन की शूटिंग, फिल्म के 25 साल पूरे होने पर जानिए क्या था पूरा किस्सा

फिल्म गुलाम की रिलीज के 25 साल हाल ही में पूरे हुए हैं। कहते हैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान बाल बाल बचे थे, क्या था पूरा माजरा आइए, जानते हैं

Aamir Khan Ghulam 25 Years Of Its Release: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने कई शानदार फिल्में की हैं। आमिर खान को मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि वो हर फिल्म बहुत सोच समझ कर और रोल के मुताबिक अपने आप को ढाल कर फिल्म करते हैं। कहते हैं जब तक आमिर अपनी फिल्म की शूटिंग के वक्त कोई भी शॉट तब तक ओके नहीं करते, जब तक उसमें नेचुरल फीलिंग न आ जाए। फिर चाहे उन्हे कितनी भी टेक क्यों न करनी पड़ी। आमिर खान की एक ऐसी फिल्म है गुलाम। जिसकी रिलीज के 25 साल हाल ही में पूरे हुए हैं। कहते हैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान बाल बाल बचे थे, क्या था पूरा माजरा आइए, आपको बताते हैं।

आमिर खान की फिल्म गुलाम 19 जून 1998 में रिलीज हुई थी। गीत इंदिवर, समीर व दूसरे गीतकारों ने लिखे थे जबकि संगीत जतिन ललित ने दिया था। छोटे बजट में बनी ये फिल्म बेहतरीन प्लॉट और कंटेंट से भरी थी। इस फिल्म की कामयाबी ने दूसरी बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दिया था। वैसे इस फिल्म को पहले महेश भट्ट डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन आमिर खान की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशन में दखलअंदाज़ी की वजह महेश भट्ट ने निर्देशन से अपने आप को अलग कर लिया था बाद में इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था।

इस फिल्म में आमिर खान, दीपक तिजारी,रानी मुखर्जी और शरत सक्सेना लीड में थे। इन सभी ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था। इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के समय फिल्म की लीड हीरो बाल बाल बच गए थे। दरअसल फिल्म में सानपाडा रेलवे स्टेशन का एक सीन इस फिल्म में फिल्माया जाना था। सब कुछ तैयार था। ट्रेन के गार्ड को पहले ही बोल दिया गया था कि पहले ही ब्रेक लगा देना। आमिर खान, दीपक तिजोरी और बाकी जब ट्रेन के सामने का स्टंट करने लगे तो आमिर खान ने सीन में रियलटी लाने के लिए तय स्थान से लेट में हटे और बाल बाल बच गए। आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।

इसके अलावा इस फिल्म में रानी मुखर्जी की आवाज को डब किया गया था। उनसे कहा कि आपकी आवाज़ हीरोइन की आवाज़ जैसी नहीं है। इसके अलावा आमिर खान ने क्लाइमैक्स सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कहते हैं कि 10-12 दिनों तक नहाया नहीं था। आमिर ने ऐसा सीन में परफेक्शन और कंटीन्यूटी लाने के लिए किया था। इतना ही नहीं आमिर खान ने इस फिल्म में एक गाना भी गाया था जो काफी मशहूर हुआ था। इस गाने के लिए आमिर खान की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी तब तारीफ की थी।

ये भी पढ़े: Sunny Deol के बेटे Karan Deol और Drisha को शादी के बाद Hema Malini की बेटी Esha Deol ने दी कपल को शुभकामनाएं

ताज़ा ख़बरें