Aamir Khan और Faisal Khan की लड़ाई ने जब ले लिया था खतरनाक रूप, भाई Faisal ने कहा था कि मैं Aamir के नाम का कुत्ता भी न पालू

आमिर के भाई फैसल खान ने तो कई बार आमिर खान पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप भी लगाया था। आमिर ने फिर ये कहकर सफाई दी थी कि भाई फैसल खान बीमार हैं

Aamir Khan And Faisal Khan Big Fight Controversy: अभिनेता आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहा जाता है। एक्टर ने हिंदी सिनेमा और अपने फैन्स को कई कामयाब फिल्में दी हैं। आमिर खान सिनेमा स्क्रीन पर जितने कामयाब रहे हैं, उनकी निजी जिंदगी उतने ही विवादों में रही है। फिर चाहे वो आमिर खान की लव लाइफ हो या फिर भाई फैसल खान के साथ रिश्ते की बात हो। आमिर का नाम जहां आजकल उनकी दंगल फेम बेटी फातिमा सना खान के साथ अफेयर की अफवाहें हैं, वहीं दूसरी तरफ भाई फैसल खान के साथ भी उनके रिश्ते सामान्य हो रहे हैं। हाल ही में एक पार्टी में दोनों भाइयों को एक साथ देखा गया है। लेकिन एक समय ऐसा था कि दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे थे।

आमिर के भाई फैसल खान ने तो कई बार आमिर खान पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप भी लगाया था। आमिर ने फिर ये कहकर सफाई दी थी कि भाई फैसल खान बीमार हैं। पर फैसल खान आमिर पर लगातार आरोपों की बौंछार कर रहे थे। 2008 में लहरें को दिए एक खास इंटरव्यू में फैसल खान ने भाई आमिर पर तो कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे और अपने करियर को बर्बाद करने के पीछे सीधे तौर पर आमिर खान को जिम्मेदार बताया था। फैसल ने लहरें को दिए खास इंटरव्यू में कहा था कि उनकी और आमिर खान की फिल्म मेला एक से डेढ साल में बनकर तैयार हो गई थी लेकिन आमिर ने जानबूझ कर इसे लेट करवा दिया। फिर जाकर ये फिल्म 4-5 सालों बाद रिलीज हुई। जब उसका टाइम ओवर हो गया था।

फैसल ने आगे कहा कि आमिर को लग रहा था कि कहीं मैं उनके आगे न चला जाऊं। इसलिए जानबूझकर आमिर खान ने इस फिल्म को लेट कराया। इतना ही नहीं इस दौरान फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन और आमिर खान के बीच कई बार लड़ाई भी हुई। इस लड़ाई से फैसल को लग रहा था कि उनकी ये फिल्म अब बंद हो जाएगी। यहां तक कि आमिर खान एक बार भाई से ये भी कहा दिया था कि इस फिल्म को भूल जाओ। आपको बता दे कि फैसल खान ने यूं तो अपने फिल्म करियर की शुरूआत बतौर बाल कलाकार ही कर दी थी लेकिन लीड हीरो के तौर पर फैसल की पहली फिल्म मदहोश थी, जो 1994 में रिलीज हुई थी। और इसके बाद ही मेला फिल्म में वो काम कर रहे थे। लेकिन मेला को बनने में काफी वक्त लग गया।

इसी बातचीत में फैसल खान से जब आमिर और शाहरूख खान के विवाद के बारे में पूछा गया तब उन्होने कहा कि आमिर ने तो अपने कुत्ते का नाम शाहरूख रख लिया है लेकिन मैं आमिर के नाम का कुत्ता भी नहीं पालूंगा, क्योकि आमिर में कुत्ते की वफादारी की एक भी क्वालिटी नहीं है। फैसल पर आरोप लगा था कि वो एक मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन फैसल ने बाद में इस बारे में भी कहा था कि उन्होने कोई बीमारी नहीं है। यहां तक की कोर्ट ने भी उन्हे बीमार नहीं माना है। हालाकि बाद में फैसल खान ने फिल्मों में वापसी की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

ये भी पढ़े: Salman Khan और Shah Rukh Khan को पीछे छोड़ जब Aamir Khan बन गए थे Bollywood की हिट मशीन

ताज़ा ख़बरें