Udaan में Ronit Roy को पहले इस छोटे से रोल के लिए किया गया था कास्ट, लेकिन फिर ऐसे मिला Bhairav Singh सिंह का रोल

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता रोनित रॉय ने बताया है कि उन्हें फिल्म उड़ान में पहले भैरव सिंह के किरदार के लिए कास्ट नहीं किया गया था।

Ronit Roy Was Not Original Choice For Bhairav ​​Singh in Udaan: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता रोनित रॉय जोकि पिछले 25 सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं। रोनित ने इन बीते सालों में एक से एक बेहतरीन किरादर निभाए हैं। रोनित जिन्होंने साल 2010 में आई फिल्म उड़ान में एक खड़ूस  और सख्त बाप का किरदार निभाया था, इस किरदार को निभाने के लिए उनकी काफी तारीफ की गई थी। लेकिन भैरव सिंह जैसे सख्य बाप के किरदार लोगों ने काफी नफरत भी की थी। इसी बीच रोनित ने बताया कि वो इस फिल्म में पहले भैरव सिंह का किरदार निभाने वाले थे ही नहीं, उन्हें इस फिल्म में एक छोटा रोल निभाना था। लेकिन फिर कुछ ऐसी सिचुऐशन बनी कि रोनित को भैरव सिंह का किरदार निभाना पड़ा। 

रोनित ने इसके बारे में हाल ही में लहरे रेट्रों को दिए एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि, मैं उस रोल के लिए कास्ट ही नहीं किया गया था। इसके पीछे एक कहानी है, ‘’मुझे राम कपूर  वाले रोल के लिए कास्ट किए गया था। लेकिन पहले जो एक्टर राम कपूर वाले रोल को प्ले कर रहा था, उसने इस रोल को करने से मना कर दिया। तो फिर उन्होंने मुझे बुलाया, कश्यप (अनुराग कश्यप) ने मुझे बुलाया कि सर आप इस रोल को कर लो, तो मैंने कहा हां कर लूंगा यार चार-पांच दिन की ही तो बात है, मैंने हा बोल दिया। लेकिन जो एक्टर उस वक्त भैरव सिंह का रोल प्ले कर रहा था, उसने भी इस रोल को छोड़ दिया। लेकिन फिर पता नहीं कि मोटवानी (विक्रमादित्य मोटवानी)  और अनुराग में क्या बात हुई और उन्होंने मुझे इस रोल के लिए सिलेक्ट किया। अनुराग मुझसे अगले दिन आकर मिला और बोला कि आप ही भैरव सिंह का रोल प्ले कर रहे हो।’’

रोनित ने यह भी बताया कि उन्हें इसका कारण नहीं पता कि अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने उन्हें इस रोल के लिए क्यों सिलेक्ट किया था। बता दें कि, फिल्म उड़ान को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था और अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। 

ये भी पढ़ें: क्या Triptii Dimri को Animal के सेट पर Rashmika Mandanna से हुई थी कोई दिक्कत, तृप्ति बोलीं उन्होंने मुझे…

ताज़ा ख़बरें