भांजे Dharmesh Darshan ने बताई  Mahesh Bhatt  के नाजायज औलाद होने की सच्चाई, बोले वो मेरे सागे मामा हैं और मेरे नाना ने..

महेश भट्ट जिन्होंने अपने आप को अपने पिता नानाभाई भट्ट की नाजायज औलाद घोषित किया हुआ है, इसकी सच्चाई उनके भांजे धर्मेश दर्शन ने बताई है।

 Dharmesh Darshan On Mahesh Bhatt being an illegitimate child: बॉलीवुड के वर्सेटाइल निर्देशक महेश भट्ट जिनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों से घिरी हुई रही हैं। महेश भट्ट ने जिन्होंने 80s में हमें दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने पिता नानाभाई भट्ट की नाजायज औलाद थे। इस बयान के बाद महेश भट्ट के भांजे  धर्मेश दर्शन के पिता दर्शन सभरवाल काफी भड़क गए थे और उन्होंने महेश काफी खरी-खोटी सुनाई थी। हालांकि, अब महेश भट्ट के भांजे धर्मेश दर्शन ने खुद कहा कि महेश उनके सागे मामा और वे उनके नाना नानाभाई भट्ट की नाजायज औलाद नहीं थे। 

धर्मेश दर्शन ने हमें हाल ही में दिए एक विशेष इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’यह बकवास है, इसमें बहुत कम सच्चाई है। हर सत्य को विकृत किया जा सकता है। महेश मामा मेरे सगे मामा हैं और मेरी माँ उनसे काफी प्यार करती  थीं। 1939 में, मेरी दादी और मेरे दादाजी की शादी हो गई। 1959 में हिंदू विवाह अधिनियम आया और तब तक मेरी मां की भी शादी हो चुकी थी। मुझे यह भी नहीं पता था कि मेरी दादी का नाम शिरीन था जब तक कि महेश मामा ने यह नहीं कहा कि और  यह एक मुद्दा बन गया।’’

धर्मेश ने इसके बारे में खुलकर बताते हुए कहा कि, ‘’मेरी एक और अच्छी नानी थीं। वे दोनों वैध थे, क्योंकि मैंने उन दोनों को देखा, मेरी दादी के छह बच्चे थे और दूसरी दादी के तीन बच्चे थे। मेरी नानी शिरीन (महेश भट्ट की मां) गुजराती-हिंदू परंपराओं के अनुसार रहती थीं। मैं उन्हें ‘अम्मा’ नहीं, ‘मम्मा’ कहता था।” धर्मेश ने कहा कि यह उनके मामा महेश भट्ट का सिनेमा को लेकर एक दृष्टिकोण हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ सच्चाई नहीं है। इसके अलावा धर्मेश ने कहा कि उनके नाना नानाभाई भट्ट काफी सीधे इंसान थे और उनका ज्यादातर वक्त फिल्मों में ही बीता था। इसके अलावा महेश भट्ट की मां शिरिन बिल्कुल एक गुजराती हिंदू की तरह उनके परिवार में रहती थी। 

ये भी पढ़ें: Dharmesh Darshan  ने बताया Aamir Khan, Mela से  अपने भाई Faisal Khan का करियर बनाना चाहते थे, बोले मैं ‘मेला’ नहीं बनाना चाहता था, बताया फिल्म क्यों फ्लॉप हुई?

ताज़ा ख़बरें