Zain Imam & Reem Shaikh At Song Launch: टीवी के पॉपुलर शो फना इश्क में मरजावां फेम रीम शेख (Reem Shaikh) और ज़ैन इमाम (Zain Imam) अपने रोमांटिक संगीत वीडियो हमको तुमसे प्यार हुआ (Hamko Tumse Pyaar Hua) के साथ वापस आ गए हैं। दोनों ने इस सॉन्ग लांच के दौरान अपने इस गाने पर खुलकर बात की। साथ ही दोने ने अपने फैंस से इस गाने पर फीडबैक भी मांगा हैं। वीडियो में देखिये पूरी खबर
आपको बता दे, इस म्यूजिक वीडियो में दोनों की जबरकजसट केमिस्ट्री दिखाई गई हैं। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 30 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। फैंस को यह गाना काफी पसंद आ रहा हैं।
ये भी पढ़ें: Mouni Roy ने ब्लैक बोल्ड ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, फोटो देख फैंस हुए मदहोश