spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 15 Winner: विनर घोषित करने के बाद प्रतीक सहजपाल से क्या बोले थे सलमान खान? एक्टर ने किया खुलासा

What did Salman Khan say to Pratik Sahajpal? ‘बिग बॉस 15‘ (Bigg Boss 15 Winner) की ट्रॉफी भले प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) नहीं जीत पाए, पर उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। प्रतीक ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब थे, लेकिन अंत में उन्हें रनरअप बनकर ही संतोष करना पड़ा। वे ट्रॉफी न जीत पाने के गम में स्टेज पर ही रोने लगे थे।

एक्टर ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे ट्रॉफी हारने के बाद पूरी रात सो नहीं पाए, उन्हें कुछ खाने का मन भी नहीं किया था। वे बीते 24 घंटों के दौरान हुई घटनाओं के बारे में ही सोचते रहे। वे कहते हैं, ‘वे लोग जो मुझे जानते नहीं हैं, उन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मेरे लिए यही जीत है.’

सलमान खान के साथ खास लम्हें को किया याद

प्रतीक स्टेज पर एक खास लम्हे को याद करते हुए कहते हैं, ‘जब सलमान खान सर ने मुझे ले जाकर मेरी मां के बगल में बैठा दिया तो मुझे यकीन नहीं हुआ। लेकिन, वे दोबारा आए और मुझे फिर से स्टेज पर ले कर गए। मैं उस वक्त अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और रोने लगा। मुझे लगा कि भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली है.’

कोई निगेटिव फीलिंग नहीं लाना चाहता था

वे आगे कहते हैं, ‘जब मुझे ट्रॉफी एक मिनट के लिए पकड़ने के लिए दी गई तो उस ट्रॉफी को मैंने इतने प्यार से गले लगाया कि जैसे वह मेरी ही है। मैं मन में कोई निगेटिव फीलिंग नहीं लाना चाहता था। मुझे किसी चीज को लेकर अफसोस नहीं है। मैं दूसरे नंबर पर आया और लोगों ने मुझे भरपूर प्यार दिया और यह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने शो को अपना सौ फीसदी दिया और ऑडियंस पर छोड़ दिया.’

सलमान खान ने प्रतीक को दी अपनी टी-शर्ट

जब प्रतीक से पूछा गया कि सलमान खान ने अनाउंसमेंट के बाद उनसे क्या कहा था तो वे बोले, ‘सलमान सर ने शो में मुझे और मेरी जर्नी की तारीफ की। उनकी हर बात बहुत मायने रखती है। उन्होंने रात को मुझे अपनी टी-शर्ट भी दी और वह मुझे किसी अजीवमेंट की तरह लग रही थी.’

ये भी पढ़ें: Gurmeet Choudhary: सांग ‘दिल पे ज़ख्म’ की शूटिंग के दौरान गुरमीत चौधरी ने अपने फैंस की इच्छा को किया पूरा

Latest Posts

ये भी पढ़ें