TMKOC Jethalal Babita Iyer: पॉपुलर कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। इसी बीच हाल ही के एक एपिसोड में जेठालाल का कई सालों का सपना पूरा हुआ। जेठालाल जोकि बबिता जी को काफी चाहते हैं। जेठालाल की कई दिनों से हसरत थी कि बबिता जी उनको प्यार से गले लगा लें।
जेठालाल की यह हसरत हाल ही में प्रसारित हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3740 एपिसोड में पूरी हो गई हैं। इस एपिसोड में बबिता जी ने जेठालाल को उत्साह में आकर गले लगा लिया है। बबिता जी के गले लगाने पर जेठालाल काफी खुश हो गए हैं। जेठालाल की यह खुशी फैंस को भी काफी पसंद आ रही है। फैंस को भी जेठालाल और बबिता का गले लगना काफी अच्छा लगा है।
फैंस इस गले लगने वाली वीडियो को ट्विटर पर काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो शेयर करके फैंस जेठालाल और बबिता जी के इस मिलन पर मजेदार ट्विट भी कर रहे हैं। एक फैन ने बबिता जी और जेठालाल के गले मिलने पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’आखिरकार! बबिता जी ने जेठालाल को गले से लगा लिया।’’
हालांकि, एक फैन बबिता जी और जेठालाल के गले मिलने से नाराज हो गया है। इस फैन ने गुस्से में ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’बबिता ने जेठा को गले लगाया जब अय्यर नहीं थे । कभी भी अय्यर और बबिता ने अब तक शो में गले नहीं लगाया है..इतनी छोटी और अपमानजनक सोच।मैं एक दूसरे को गले लगाने के खिलाफ नहीं हूं.. लेकिन इरादे स्पष्ट रूप से रेसिस्ट हैं।’’
लेकिन ज्यादातर फैंस इस बात से खुश हैं। इसी खुशी को जाहिर करते हुए एक दूसरे फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’आखिरकार जेठालाल को वो मिल गया, जिसका उन्हें सालों से इंतजार था।’’ वहीं एक और फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’OMG बबिता जी ने जेठालाल को गले लगाया !!जेठालाल को बबिताजी ने गले लगा लिया। यह एक जेठाडे है।’’
ये भी पढ़ें: फिल्मी Debut से पहले ही Suhana Khan बनी इस इंटरनेशनल ब्रांड का फेस, नेपो किड कह कर ट्रोलर्स ने बनाया निशाना