Bigg Boss 16 Promo : सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) टीआरपी लिस्ट में काफी धमाल मचा रहा है। इस शो को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस शो में कब दोस्त दुश्मन बन जाएंगे किसी को पता नहीं होता है। बिग बॉस का यह सीजन हर तरफ से लाइमलाइट बटोरने की हर कोशिश कर रहा है। बिग बॉस के घर में जहां कुछ दिन पहले शालीन भनोट और टीना दत्ता ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, मगर वही अब दूसरी तरफ इन दोनों का रिश्ता खराब होते हुए नजर आ रहा है। शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच इन दिनों कड़वाहट साफ देखी जा रही है। ऐसे में अब बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में शालीन और टीना एक बार फिर से एक दूसरे से लड़ते झगड़ते दिखाई देंगे, जिससे जुड़ा एक प्रोमो बिग बॉस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
दरअसल आपको बता दें कि कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पर सलमान खान के शो बिग बॉस 16 से एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच बहस बाजी होती हुई नजर आ रही है। इस प्रोमो में शालीन और टीना अपने खराब हो रहे रिश्ते पर बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं, मगर बातों ही बातों में इन दोनों के बीच तू तू – मैं में हो जाती है। ऐसे में टीना कहती है कि एक समय पर उनकी दोस्ती काफी अच्छी थी मगर अब इस दोस्ती में नफरत शुरू हो गई है। इस वीडियो में जब शालीन अकेले गार्डन एरिया में बैठे होते हैं , तभी टीना वहा आती है और उनसे बात करना शुरू करती है। इस दौरान टीना से बात करते हुए शालीन कहते हैं कि ‘जहां मेरी जरूरत नहीं मैं वहां नहीं जाता।’ शालीन की इन बातों पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती है कि,’ तुम्हें दोस्ती की ही जरूरत नहीं है। इतनी दोस्ती के बाद अब इतनी नफरत।’
टीना की इन बातों पर शालीन भी कहते हैं कि,’ मुझे लगता है कि अगर किसी दोस्ती में थैंक्सफुलनेस और रिस्पेक्ट नहीं है तो उसकी जरूरत नहीं है। टीना आप जो भी करो वह सही होता है और मैं जो करता हूं वह गलत हो जाता है ।’ शालीन की ऐसी बातों पर टीना उन पर भड़क जाती है और फिर शालीन से कहती है कि क्या तुम पागल हो गए हो। तुम्हारी परेशानी ही यही है। हर चीज में मैं ही गलत हूं।’ ऐसे में अब सोशल मीडिया पर शालीन और टीना दत्ता का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। यही नहीं बल्कि लोग यह कह रहे हैं कि शालीन और टीना बस ओवरएक्टिंग कर रहे हैं। बताते चलें कि बिग बॉस के घर में दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है, जिसमें श्रीजीता डे और विकास मानकतला बिग बॉस 16 के घर में एंट्री लेते हुए नजर आएंगे ।
यह भी पढ़ें : जब रिपोर्टर ने Randeep Hooda से CAT फिल्म को लेकर पूछा यह सवाल, तो भड़के एक्टर कहा- ‘यह गलत हैं’