spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 15 Update: करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बहस के बिच तेजस्वी ने कही बड़ी बात

Karan Pratik Fight: टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में एक बार फिर प्रतीक और करण के बीच हुई तीखी बहस। जहां करण ने बताया प्रतीक को गलत तो वही प्रतीक ने कह दिया करण को डोमिनेटर। दरअसल बिग बॉस ने घर में बुलाया है दो आरजेएस को, जिनके सवालों के जवाब देने पर घर के सदस्य जीत सकते हैं ₹6 लाख। इन्हीं सवालों के बीच आरजे ने पूछा करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से कि आखिर क्यों वह प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को लेकर इतने सख्त हो जाते हैं। तब करण कहते हैं कि जहां प्रतीक गलत होता है, मैं उसे रोकने और बताने की पूरी कोशिश करता हूं। जिसके बाद प्रतीक कहते हैं कि इस घर में सबसे ज्यादा लड़ाई मेरी करण कुंद्रा के साथ हुई है। उनके लिए अब मेरे दिल में थोड़ा भी प्यार नहीं है।

इसके अलावा प्रतीक ने कह दी बड़ी बात। प्रतीक ने कहा, “करण कुंद्रा ने लगातार उन्हें दबाने की कोशिश की, पर उन्हें खुशी है कि वह आज तक नहीं दबे।” इस बात को सुनकर करण कुंद्रा हैरान हो जाते हैं। वही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) कूद पड़ती है इस लड़ाई में। और प्रतीक को कहती है, करण ने तुम्हें कभी दबाने की कोशिश नहीं की है। जिसके बाद प्रतीक सुना देते हैं खरी-खोटी तेजस्वी प्रकाश को भी। पूरी बात विस्तार से जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 15: अभिजीत बिचुकले का रहा है विवादों से पुराना नाता, जेल भी जा चुके है और बनाना चाहते है देश के प्रधानमंत्री

Latest Posts

ये भी पढ़ें