Dayaben Is Back In Taarak Mehta Show : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma ) शो में इन दिनों दयाबेन की वापसी की खबरें काफी तेज है। ऐसे में इन खबरों ने फैंस की दिल की धड़कनों को भी बढ़ा दिया है। इस शो में दयाबेन की वापसी के लिए पलकें बिछाए फैंस के लिए बीते दिनों से ख़बर है की शो में दयाबेन ( Dayaben) की वापसी हो रही रही हैं। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली शो में हो रही हैं दयाबेन की धमाकेदार एंट्री।
आपको बता दे कि सुंदरलाल खुद अपनी प्यारी बहना को लेकर पहुंचे गोकुलधाम सोसायटी। जिसकी वजह से सोसायटी के सभी मेंबर खुशी से झूम उठते हैं। बता दे कि शो तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में अब फाइनली दयाबेन की एंट्री हो चुकी हैं। सुंदरलाल पूरे 5 साल बाद अब अपनी बहना दयाबेन को अहमदाबाद से लेकर वापस गोकुलधाम पहुंचा हैं।ऐसे में हर कोई इस खबर से सांतवें आसमान पर हैं। तारक मेहता के आनेवाले एपीसोड में सुंदरलाल दयाबेन की आने की खुशी पूरे सोसाइटी वालो को देता है। ऐसे में जहां जेठालाल सुंदर के गले मिलता है, वही सोसाइटी वाले आरती की थाल लिए दया का इंतजार करते है । वही टप्पू भी अपनी मम्मी का दमदार अंदाज के स्वागत करना चाहता है।
लेकिन यह जरा सोचनेवाली बात यह है कि जहां सुंदरलाल हो वहां कोई गड़बड़ ना हो ऐसे नही हो सकता। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जेठालाल जहां अपनी दया से मिलने के लिए बेताब है, वही सुंदरलाल जेठालाल को इस गाड़ी के पास जाने से साफ इंकार करता है जिसमें दयाबेन होने का दावा किया जा रहा है।सुंदर जेठा को दया से मिलने के लिए रोकता है। इस दौरान सुंदर जेठालाल से कहता है कि बहना खुद गाड़ी से उतरेंगी जिसके बाद हर किसी को निगाहें बस दयाबेन (Dayaben) पर टिक जाती है। बता दे की पिछले दिनों से शो में दयाबेन की वापसी को लेकर खूब सुर्खियां हो रही है। वही असित मोदी ने भी शो में दयाबेन की वापसी कई घोषणा की थी। ऐसे में अब फैंस भी जल्द तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) शो में दयाबेन को देखने के लिए बेताब है।
ये भी पढ़ें : Big Breaking ! Bobby Deol की Aashram 3 ग्लोबली 33 देशों में हुई रिलीज !