Sreejita De Michael Blohm boosted her confidence disappointed with thing in her marriage: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीजिता डे अपने ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप से जर्मनी में शादी करने वाली हैं। श्रीजिता और माइकल की शादी 01 जुलाई 2023 को जर्मनी में आयोजित की जायेगी। श्रीजिता अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।
श्रीजिता जर्मनी में अपनी शादी को लेकर उत्साहित तो हैं, लेकिन वे एक चीज को लेकर निराश भी हैं। श्रीजिता ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, ”मैं शादी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं। लेकिन मेरी शादी में मेरे कुछ दोस्त शामिल नहीं हो पायेंगे। मेरी शादी में शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक शामिल नहीं हो पायेंगे। इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी और प्रियंका चौधरी भी शादी में शामिल नहीं हो पायेंगी। हालांकि, रश्मि देसाई के शादी में आने के चांसेस हैं। इन लोगों के शादी में शामिल न होने पर मैं थोड़ी निराश हूं। लेकिन यह सब लोग मेरी इंडियन वेडिंग में जरूर शरीक होंगे।
श्रीजिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि, ”माइकल ने मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास जगाया है। माइकल ने मुझे सिखाया है कि मेरे लिए क्या बेहतर हैं। इसके अलावा हम दोनों में झगड़े भी होते हैं, लेकिन माइकल हमेशा मुझे मेरी गलतियों का अहसास करा देते हैं।”
श्रीजिता ने जर्मनी से आने के बाद अपनी इंडियन वेडिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, ”हमें जर्मनी के बाद तुरंत इंडियन वेडिंग की तैयारियां शुरू करनी होगी, क्योंकि इंडियन वेडिंग के बारे में हमने अभी तक कुछ सोचा नहीं है। लेकिन हां इतना पक्का की यहां पर हमारी शादी गोवा में होगी। गोवा में हम ओपन एयर वेडिंग करेंग।”
माइकल के साथ शादी के बाद अपने आगे के जीवन के बारे में बताते हुए श्रीजिता ने कहा कि, ”शादी के बाद मैं एक फिल्म की शूटिंग करूंगी। इसके अलावा माइकल कॉर्पोरेट सेक्टर में है, तो वे अभी एक-दो साल तक भारत में रहकर काम करेंगे। इसके बाद के बारे में हमने अभी उतना सोचा नहीं है।”
ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने अपने दूसरे हनीमून के अनुभव को किया साझा, फैन ने दूसरे पति को Shalin Bhanot से बताया बेहतर