The Kapil Sharma Show: टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (Kapil Sharma Show) की वीडियो और फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं। बीते कई समय पहले जबसे द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की स्टार कास्ट को शो पर ना बुलाने को लेकर विवाद हुआ था तभी से इस शो को बंद करने की चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में शो मेकर्स द्वारा किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सोनी टीवी द्वारा एक संकेत जरुर दे दिया गया है।
सोनी टीवी ने दिया शो बंद होने का संकेत
हाल ही में सोनी टीवी चैनल ने एक ट्वीट किया है, जिसमे चैनल के एक पुराने शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन की वापसी को लेकर कमिंग सून का पोस्ट किया गया है। इस ट्वीट के बाद से लोगों को इस बात के पूरे आसार नजर आ रहे हैं की ‘द कपिल शर्मा शो’ अब कुछ ही समय में बंद हो सकता है। इसको लेकर कई खबरें ये भी आ रही हैं की कपिल के शो को पूरी तरीके से बंद नही किया जा रहा है बस इस सीजन को खत्म किया जा रहा है। जैसा की पहले भी किया जा चुका है। अब इसका कारण कपिल के विवाद हैं या शो की गिरती TRP या कुछ और, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
क्या है इंडियाज लाफ्टर चैंपियन?
कॉमेडियन कपिल की जगह लेने वाले शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन ‘द कपिल शर्मा शो’ से काफी अलग होगा। शायद आपको सोनी टीवी पर काफी समय पहले आने वाले शो कॉमेडी सर्कस या कॉमेडी नाइट्स याद हों। जिसने कपिल शर्मा और भारती सिंह जैसे कॉमेडी कलाकरों को पहचान दी। ऐसे में इसबार भी इस शो के जरिए एक बार फिर ऐसे ही कॉमेडी कलाकारों की तलाश की जाएगी। उनके बीच कठिन कम्पटीशन होगा और जो कंटेस्टेंट दर्शकों को हसाने में ज्यादा कामयाब रहेगा वो आगे चलके कपिल और भारती की तरह सबके बीच अपनी छाप छोड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: The Conversion: कई गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्म को लेकर डायरेक्टर विनोद तिवारी ने दिया बेबाक इंटरव्यू