Sonakshi Batra Vivian Dsena Udaariyaan: पॉपुलर टीवी सीरियल उड़ारियां जोकि इन दिनों विवियन डीसेना की एंट्री को लेकर काफी मजेदार हो गया है। इस सीरियल में विवियन ने नए सरताज के रूप में एंट्री की है। सीरियल में नए सरताज को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। इसी बीच इस सीरियल में नाज संधू का किरदार निभा रही सोनाक्षी बत्रा ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सीरियल “उड़ारियां’ के बारे में बातचीत की है। सोनाक्षी ने अपने किरदार और विवियन डीसेना की एंट्री को लेकर बातचीत की है।
सोनाक्षी बत्रा ने सीरियल उड़ारियां में अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’वे किसी सीरियल में पहली बार एक निगेटिव किरदार को निभा रही हैं। तो उनके लिए निगेटिव किरदार निभाना काफी कठिन अनुभव था। सोनाक्षी ने कहा कि नाज का किरदार उनते असल जीवन से काफी अलग है। यह किरदार काफी निगेटिव है और वे असल जिंदगी में बिल्कुल ऐसी नहीं हैं।’’
इस सीरियल में निगेटिव किरदार की तैयारी को लेकर सोनाक्षी ने बताया कि, ‘’नाज के किरदार को समझने के लिए उन्होंने छोटी नाज की कई वीडियोज को देखा। वीडियो को देखकर उन्होंने समझा कि कैसे नाज का बचपन इतना अच्छा नहीं गया था और उसे बहुत दुखी किया गया था। तो सोनाक्षी ने उसके दुख वाले हिस्से को नाज के किरदार में डालकर यह किरदार निभाया।’’
सीरियल में नए सरताज के रूप में विवियन डीसेना की एंट्री पर भी सोनाक्षी ने बात की। विवियन डीसेना की एंट्री पर सोनाक्षी ने बोला कि, ‘’वे विवियन डीसेना की एंट्री को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अभी तक सोनाक्षी उनसे शूट के दौरान मिल नहीं पाई है। वे जल्द ही उनके साथ सीन्स को शूट करते हुए नजर आ सकती है। हालांकि,कुछ पक्का नहीं है कि सोनाक्षी और विवियन डीसेना में जल्द ही सीन्स देखने को मिले।’’
बता दें कि, सीरियल उड़ारियां में नए सरताज के रूप में विवियन डीसेना की एंट्री को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। सीरियल के प्रोमो में विवियन को देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे।
ये भी पढ़ें: कुंडली भाग्य एक्ट्रेस Ruhi Chaturvedi कुछ ऐसे कर रही हैं Khatron Ke Khiladi 13 की तैयारी