VIDEO: Shantanu Maheshwari और Avneet Kaur ने इस ख़ास अंदाज में सॉन्ग Kesariyo Rang किया लॉन्च

टीवी के दो पॉपुलर एक्टर शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर का नवरात्री के मौके पर रिलीज़ हुआ गाना 'केसरियो रंग' पर दोनों कलाकारों ने लगाए जमकर ठुमके। यह 22 सितंबर को रिलीज होगा।

Kesariyo Rang Garba Song 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले एक्टर शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और टीवी शो ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ की एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) गरबा के सीजन में नवरात्री के शुभ अवसर पर म्यूजिक वीडियो ‘केसरियो रंग’ के लिए साथ आ रही हैं।

आपको बता दे, टीवी के ये दो पॉपुलर एक्टर शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर का नवरात्री के मौके पर रिलीज़ होने वाला गाना ‘केसरियो रंग’ पर दोनों कलाकारों ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में अपने गाने का प्रमोशन किया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। यह गाना 22 सितंबर को रिलीज होगा।

ये भी पढ़ें: VIDEO: Mrunal Thakur ने फिल्म Sita Ramam में अपने किरदार को लेकर शेयर की दिल छू लेने वाली बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें