Bigg Boss 16 Day 40 Highlights : सलमान खान का शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का बीता दिन काफी मजेदार रहा। बीते दिन बिग बॉस 16 के घर में टीना और शालीन की लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई है। तो वही शिव और अर्चना की लड़ाई एक नया मोड़ लेती है। इसके अलावा सभी घरवाले अब्दु के कैप्टंसी का रिपोर्ट कार्ड बनाते हैं। दरअसल आपको बता दे कि बिग बॉस 16 के घर में अब शालीन और सुम्बुल कि दोस्ती अब पूरी तरह से टूट गई है। सुम्बुल ने इस दौरान यह तक कह दिया कि उन्हें शालीन की कोई जरूरत नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ टीना इस दौरान नाराज नजर आती है।
इसके बाद शिव, अर्चना और निमृत के साथ बैठकर प्रियंका के लिए बात करते हुए नजर आते हैं। वही जब अंकित से प्रियंका अर्चना के बारे में पूछती है इस दौरान उन दोनों के बीच काफी बहस पार्टी हो जाती है, फिर वही अब्दु आकर दोनों का झगड़ा खत्म करवा देते हैं। तो वहीं इसके बाद शालीन और टीना में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है। इस दौरान टीना से शालीन यह कहते हैं कि आप मुझे अकेला छोडे और फिर शालीन की बातों का जवाब देते हुए टीना कहती है कि मैंने आपको पकड़ा भी नहीं है । वही शालीन टीना को यह भी कहते हैं कि मैं तुम्हारे ओवरस्मार्ट रवैया से थक गया हूं। दोनों के बीच बहस बाजी देखकर निमृत आती है और दोनों का गुस्सा शांत करवाती है। इसी के साथ बिग बॉस का 39 वा दिन खत्म हो जाता है।
तो वही बिग बॉस के घर में 40वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है। ऐसे में सभी घरवालों से बिग बॉस अब्दु की कैप्टंसी को रेटिंग देने के लिए कहते हैं। ऐसे में इस दौरान सबसे पहले अर्चना आती है और वह अब्दु को 10 में से 6 देती है। इस दौरान अर्चना कहती है कि अब्दु शिव, टीना और निमृत की कहने में आकर ही काम करते हैं, जिसके बाद अर्चना की सभी घरवालों से बहस हो जाती है। अब्दु के लिए स्टैंड लेकर इस तरह निमृत अर्चना को बुरा भला भी सुनाती है। फिर वही तसुम्बुल अब्दुल को 10 में से 10 देती है, जिस पर अर्चना ऑब्जेक्शन उठाते हुए कहती है कि वह तो सोता ही रहता है। फिर शिव अब्दु को 10 में से 10 नंबर देते हैं और उन्हें घर का बेस्ट कैप्टन बताते हैं। वही निमृत भी अब्दु को 10 में से 9.9 देती है। फिर प्रियंका और अंकित उन्हें 10 में से 7 की रेटिंग देते हैं। इसके बाद अब्दु की कैप्टंसी को स्टैन 10 में से 10 देते हैं। वही टीना भी उन्हें 10 में से 10 देती है। फिर गोरी उन्हें 10 में से नौ नंबर देती है और गौतम 10 में से 8 देते हैं। इसके अलावा इस दौरान सौंदर्या अब्दु की कैप्टंसी को 10 में से 9 देती है और शालीन उन्हें 10 में से 10 देते हैं। साजिद खान भी अब्दु की कैप्टंसी को 10 में से 10 देते हैं।
लेकिन वही टमाटर को लेकर शिव और सौंदर्या में बहस हो जाती है। इतना ही नहीं इस दौरान गोरी को साजिद खान डांसर तक कह देते हैं। साजिद खान के बर्ताव पर अर्चना बीच में आकर उन्हें फटकार लगाती है। तभी इसी दौरान अर्चना और शिव के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है। जहां शिव अर्चना को हारी हुई नेता कहते हैं, तो वहीं इस दौरान अर्चना उन पर जोर जोर से चिल्लाने लग जाती है। सभी सिर्फ कहते हैं कि पहले टॉपिक समझ और बीच में आ मत। ऐसे में शिव और अर्चना के बीच काफी बहस बाजी देखने को मिलती है। तभी बिग बॉस अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे झगड़े को लेकर पूरा वाक्या पूछते हैं। जब अर्चना अपनी बात कहती है सब बिग बॉस उनसे कहते हैं कि उन्हें पूरी बात नहीं पता है। इसके बाद बिग बॉस अर्चना से कहते हैं कि उन्होंने एक शब्द को पकड़कर उसका गलत मतलब ले लिया और फिर बिग बॉस अर्चना को भेज देते हैं। इसके बाद साजिद गोरी को समझाते हुए दिखाई देते हैं कि उन्होंने एक्चुअल में क्या बोला था।
इसके बाद अब्दु से बिग बॉस कहते हैं कि उनके पास एक और मौका है घर का कैप्टन बनने का। जिसके बाद बिग बॉस घर वालों के सामने अब्दु को कैप्टन बनाने के लिए फॉर अब्दु और चेंज अब्दु माइनिंग टास्क की घोषणा करते हैं। इस टास्क को प्रियंका सुपरवाइज करती है। इस टास्क के पहले राउंड में प्रियंका टीना और सौंदर्य को गोल्ड कलेक्ट करने के लिए भेजती है, इस दौरान जहां टीना दो बोरी रखती है तो वही सौंदर्या भी दो बोरी रखती है। फिर दूसरे रावण में अर्चना और निमृत जाते हैं। इस दौरान अर्चना, शिव, प्रियंका और अंकित में बहस बाजी हो जाती है।
यह भी पढ़ें : An Action Hero बनकर Ayushmann Khurrana ने दिखाया अपना एक्शन अंदाज, फिल्म से पहला लुक हुआ रिलीज