Pratik Sehajpal-Sandeepa Dhar Interview: बिग बॉस फेम एक्टर प्रतिक सहजपाल और संदीपा धार का नया गाना ‘दुआ करो’ रिलीज़ किया गया है। इस गाने के रिलीज़ के बाद दर्शको ने इस गाने को खूब पसंद किया है। अपने इस गाने के रिलीज़ के बाद प्रतिक और संदीपा ने अपनी केमस्ट्री और म्यूजिक को लेकर कई बाते शेयर की।
आपको बता दे की प्रतिक सहजपाल के कई गाने इन दिनों आ रहे है। बिग बॉस के बाद से प्रतिक लोगो के चहिते एक्टर बन गए है। लोगो उनके गानो और उनके प्रोजेक्ट्स का इंतजार बड़े बेसब्री से करते है।
ये भी पढ़े: Lock Upp Updates: क्या बंद हो जाएगा कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’, जाने क्या है पूरा मामला