न्यूज चैनल और रियलिटी शोज पर काफी  नेगेटिविटी है, Ekta Kapoor ने मेरा डर खत्म किया: Parth Samthaan

पार्थ समथान जोकि इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें साझा की हैं।

Parth Samthaan on Ekta Kapoor News channels and reality shows: टीवी एक्टर पार्थ  समथान जोकि इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी यह डेब्यू फिल्म 29 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच पार्थ समथान ने बतााय है कि वे नेगेटिविटी से हमेशा क्यों दूर रहना चाहते हैं, और अपने आप को इतना ईमानदार कैसे रख पाते हैं।

पार्थ ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे क्यों हमेशा नेगेटिविटी से दूर रहना चाहते हैं। पार्थ ने नेगेटिविटी पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’दुनिया में कई लोग नेगेटिविटी फैलना चाहते हैं, लेकिन मैं पॉजिटिव रहना चाहता हूं। एक दिन मैं न्यूज चैनल देख रहा था और पूरा दिन उस न्यूज चैनल पर सिर्फ क्राइम, मर्डर, राजनेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे और जोकि सहीं नहीं है। खबरें आप देखों, लेकिन यह उन लोगों का काम जिसका हमें सम्मान करना है। लेकिन यहां भी नेगेटिविटी है और ऐसा ही रियलिटी शोज में भी है, क्योंकि इन लोगों को ड्रामा चाहिए उनको मजा आता है जब दो लोग झगड़ते हैं। लोग भी यही देखना चाहते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि कुछ ऐसे लोग भी हो जो लोगों को मोटिवेट करें, और मैं इस तरह की नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं होना चाहता हूं।’’

इसके अलावा पार्थ ने यह भी बताया के वे शुरू में इंडस्ट्री के बड़े लोगों के खिलाफ बोलने से डरते थे, लेकिन फिर एकता कपूर की वजह से उनका डर खत्म हो गया। पार्थ ने कहा कि, ‘’शुरू में मुझे बोलने में काफी डर लगता था, क्योंकि आप एक न्यूकमर हैं तो आपको सोच-समझ कर बोलना पड़ता है। लेकिन फिर कुछ समय बाद मुझे एकता कपूर मैम ने एक बहुत अच्छी बात बताई। एकता मैम ने मुझे कहा कि इस इंडस्ट्री में तुम्हें कोई न तो धमका सकता है और न ही कोई तुम्हारा करियर खराब कर सकता है और जो भी व्यक्ति ऐसा कहता है, वो बस फालतू व्यक्ति है। तुम्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है और जो तुम्हारे नसीब में है, वो मिलकर रहेगा। इसीलिए बिना किसी स्ट्रेस के काम करो। उनकी यह बात मैं हमेशा ध्यान रखता हूं।’’

ये भी पढ़ें: Sumbul Touqeer Khan ने बताया कि क्यों उनके पिता की दूसरी शादी जरूरी थी, बोलीं इस कारण से शादी करनी पड़ी?

Latest Posts

ये भी पढ़ें