Nisha Rawal ने कहा कि तलाक के बाद महिला किसी को डेट भी कर सकती, कुछ भी पहन सकती है और इससे लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने एक सिंगल मदर के जीवन के अपने अनुभव के बारे में बताया है।

Nisha Rawal  After Divorce A Woman Can Date Anyone And Do Anything: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री निशा रावल जोकि अब एक सिंगल मदर बन गई हैं। नीशा जिन्होंने साल 2021 में अपने पति करण मेहरा से तलाक लिया था, उन्होंने समाज में महिलाओं की स्तिथि और अपने निजी जीवन के कुछ  अनुभवों के बारे में बताया है।

निशा ने  Hauterrfly से बातचीत करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मुझे काफी एंग्जाइटी हो गई थी। मेरी ब्रेस्टफीडिंग जर्नी भी काफी कठिन रही। तो मुझे ऐसी कंडीशन हो गई थी जहां पर मैं मैं काफी ज्यादा मिल्क प्रोड्यूस करने लगी थी।’’ निशा ने यह भी बताया एक प्रेग्नेंट महिला को क्या-क्या बातें भी बोली जाती हैं? निशा ने कहा कि, ‘’जैसे एक औरत मां बनती हैं, तो उससे कहा जाता है कि झुको मत, ऐसे बैठो मत, आराम से बैठो। जैसे ही बच्चा बाहर आता है तो सारा फोकस मां पर चली जाती हैं।’’

निशा रावल ने अपने तलाक और रेड फ्लैग्स पर भी विचार साझा किए। निशा ने कहा कि, ‘’मैंने सोचा था कि मैं अपनी शादी को संभालकर रखूंगी, लेकिन जब आपको कुछ साइन्स पहले से ही मिलने लगते हैं तो आपको तुरंत मूव ऑन करना चाहिए? आपको ज्यादा बोलने नहीं दिया जाता है, रेड फ्लैग्स होते हैं-एब्यूज, एब्यूज सिर्फ फिजिकल नहीं होते हैं, फिजिकल एब्यूज का एक स्पैक्ट्रम होता है मेंटल एब्यूज होती हैं-जहां पर आपको लगता है कि आपको सम्मान नहीं दिया जा रहा है। और आपको इग्नोर किया जाता हैं। मैं भी इसी माहौल में रह रही थी। और ये अब सोशल कंडिशनिंग के चलते था शायद, मुझे लगता था  कि एक शादी में ऐसा होता है।’’

निशा ने अंत में यह भी कहा कि तलाक होने के बाद भी महिलाओं को अपने जीवन अपने हिसाब से जीने का पूरा अधिकार होता हैं। निशा ने कहा कि, ‘’अगर एक महिला डेट कर सकती है, ऑफिस जा सकती है, वो चाहे जैसे काम कर सकती हैं। और जो चाहे वो पहनी सकती है। तो इससे लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।’’

ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande और Vicky Jain का हुआ झगड़ा, अंकिता ने कहा ‘तूने मुझे यूज किया भूल जा कि हमारी शादी हुई है, अब हम अलग है’

ताज़ा ख़बरें