spot_img
spot_img

जरूर देखें

The Khatra Khatra Show: सेट पर निक्की तंबोली का ये शानदार अवतार देख टीवी ये दो स्टार्स हुए घायल

The Khatra Khatra Show: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या का शो ‘खतरा खतरा शो’ (The Khatra Khatra Show) शुरू हो चुका है। शो 13 मार्च से स्ट्रीम हो रहा हैं और इसने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है।

भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष (Harsh Limbachiyaa) के इस शो में टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज अब तक शामिल हो चुके है और अपने शानदार गेम से फैंस का खूब मनोरंजन करते नजर आये हैं।

आपको बताते चले शो ‘खतरा खतरा खतरा’ के सभी खेल उछल-कूद और भाग-दौड़ से जुड़े होते हैं। ऐसे में कई बार शो पर कंटेस्टेंट हादसे का भी शिकार हो जाते हैं। हाल ही में इस शो में बिगबॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली, प्रतिक सहजपाल, करण पटेल सहित कई सितारों ने शिरकत की और सबके साथ धूम मचाया।

ये भी पढ़ें: Holi Special: कलर्स के कलाकारों ने दी रंगों के त्यौहार की शुभकामनायें 

Latest Posts

ये भी पढ़ें