Karanvir Bohra ने Ranveer Singh की Don 3 में Deepika Padukone से मांगा काम, दीपिका ने दिया ऐसा रिप्लाई

टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता करणवीर बोहरा ने बताया कि उन्होंने दीपिका पादुकोण से डॉन 3 में रोल पाने के लिए मदद मांगी थी।

Karanvir Bohra asked Deepika Padukone to cast him in Don 3: टीवी एक्टर करणवीर बोहरा जोकि ‘दिल से दी दुआ..सौभाग्यवती भव?’ जैसे टीवी सीरियलों में अपने निगेटिव किरदार को निभाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ में एक निगेटिव किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है। डॉन 3 में एक निगेटिव रोल पाने के लिए करणवीर ने रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण से मदद भी मांगी, जिसपर अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया भी दी है। 

करणवीर ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डॉन 3 का उदाहरण देते हुए बताया कि अच्छे काम को मांगने में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए। करणवीर इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब मुझे पता चला कि रणवीर सिंह डॉन 3 कर रहे हैं, तो मैं वास्तव में उनके विपरीत विलेन की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक था। लेकिन मैं फरहान अख्तर या उनके प्रोडक्शन हाउस में किसी को नहीं जानता। तो, अचानक, मैंने दीपिका पादुकोण को मैसेज किया। मैंने सोचा कि किस्मत आजमाते हैं क्योंकि आप कभी नहीं जानते। दीपिका और मैं एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन हम मिलते नहीं हैं। इसलिए मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा और फिल्म का हिस्सा बनने में अपनी इच्छा जाहिर की।’’

 करणवीर ने आगे बताया कि दीपिका ने उनके इस मैसेज पर क्या जवाब दिया? करण ने कहा कि, ‘’उन्होंने जवाब देते हुए मुझे कहा, ‘मैं इस तरह से आपकी मदद नहीं कर सकती लेकिन मैं उस व्यक्ति नाम बता सकती हूं, जो उनके बैनर के लिए कास्टिंग करते हैं।’ संयोगवश, मेरे पास उस व्यक्ति का कॉन्टैक्ट नंबर था। मैंने मैसेज का इस्तेमाल किया कि मेरे लायक ऐसा कोई रोल हो, मुझे बताएं। मुझे यह करना अच्छा लगेगा। इसलिए, एक अभिनेता के रूप में आपको काम मांगने में कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए।’’

बता दें कि, डॉन 3 को फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित किया जायेगा। इस फिल्म में रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में इंट्रोड्यूस किया जायेगा। यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों मे रिलीज की जायेगी। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की अगले दो सालों में आने वाली यह पांच मल्टीस्टारर फिल्में दर्शकों का करेंगी पूरा मनोरंजन, बॉक्स ऑफिस पर भी तोड़ेंगी कई रिकॉर्ड्स

ताज़ा ख़बरें