Lock Upp Latest Updates: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Rananut) का शो लॉक अप (Lock Upp) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आयेदिन शो से जुड़ी एक से बढ़कर ट्विस्ट वाली बातें सामने आ रही है। बता दे शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वही हाल ही में शनिवार को शो के कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला एविक्ट हो गए हैं। जिसके बाद शो में एक नए चेहरे को देखा गया है। दरअसल शो को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए एक ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जिसके आने से शो में तहलका मचता हुआ दिखेगा। लॉकअप में वाइल्ड कार्ड के तौर पर अली मर्चेंट की एंट्री हुई है। अली मर्चेंट सारा खान (Sara Ali Khan) के एक्स पति हैं।
आपको बताते चले लॉकअप (Lock Upp New Contestant) के लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार अली मर्चेंट (Ali Merchant) शो का हिस्सा बने हैं। अब देखना होगा कि अली मर्चेंट को देखकर सारा का कैसा रिएक्शन होता है। शादी के बाद जल्द ही दोनों अलग हो गए थे। जिसके बाद दोनों कई दिनों तक सुर्खियों में बने हुए थे।
ऑल्ट बालाजी ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो रिलीज किया था। इसमें अली मर्चेंट के चेहरे से नकाब उतरता है और पीछे से आवाज आती है ‘क्रेजी बॉयफ्रेंड को भूलना आसान है मगर जब एक्स हस्बैंड सामने आ जाए तो यह काफी क्रेजिएयर हो जाता है।’ इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, बिग बॉस 4 में सारा कंटेस्टेंट बनकर गई थीं। जहां शो के दौरान ही उनकी शादी कर दी गई थी। बाहर आकर उनके और अली के बीच काफी विवाद हुआ और शादी के दो महीने बाद इस कपल का तलाक हो गया। अब देखना मजेदार होगा कि अली के आने से शो में क्या नया ट्विस्ट आता है। सारा और अली एक दूसरे को देखकर कैसा रिएक्ट करते हैं।