spot_img
spot_img

जरूर देखें

Jhalak Dikhhla Jaa के नए प्रोमो में दिखा Nia Sharma और Shilpa Shinde का जानलेवा ठुमका, जानिए पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट

Jhalak Dikhhla Jaa 10 New Promo: कलर्स टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा अपने 10वें सीजन के साथ जल्द ही वापसी कर रहा है। इस सीजन का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया हैं। इस नए प्रोमो में शो के कंफर्म कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), पारस कलनावत (Paras Kalnawat) नजर आ रहे हैं। बता दे, इस शो का आखिरी सीजन 2016 में प्रसारित हुआ था।

वही हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो वीडियो में नागिन फेम निया शर्मा ऑल-ब्लैक आउटफिट में जबरजस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में निया का डांस मूव्स बहुत ही किलर नजर आ रहा हैं। रिपोर्ट्स की माने तो निया शर्मा इस सीजन की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं जिसे यह शो सबसे पहले ऑफर किया गया था।

वही इंस्टाग्राम पर चैनल द्वारा शेयर किए गए दूसरे प्रोमो में बिग बॉस 11 की विनर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शिंदे पिंक कलर के कुरते में डांस के स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। वही इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया हैं- “शिल्पा शिंदे आई हैं, फिर एक बार रियलिटी शो में टेलीविजन पर आपका दिल चुराने। इस बार एक अनोखी झलक के साथ।

इसी के साथ ही, जी टीवी के शो कुकुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में उन्होंने झलक के लोकप्रिय टाइटल ट्रैक पर डांस किया है। वीडियो पर उनकी वाइफ ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है” आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.” इसके साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की है। बता दे, एक्टर की वाइफ के अलावा उनके फैंस भी उन्हें शो में देखने के लिए काफी एक्ससिटेड हैं।

आपको बताते चले इस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा को माधुरी दीक्षित नेने के साथ फिल्म निर्माता करण जौहर जज करते नजर आएंगे। खबरों की माने तो इस डांस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही भी शामिल होंगी। वही शो के फाइनल कंटेस्टेंट की बाते करे तो इसमें, निया शर्मा, धीरज, शिल्पा शिंदे और पारस के अलावा नीति टेलर और अमृता खानविलकर जैसे कई सेलेब्स कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Krushna Abhishek ने कहा- ”The Kapil Sharma Show छोड़कर और किसी शो में नहीं जाऊंगा”

Latest Posts

ये भी पढ़ें