Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee Spotted: टीवी इंडस्ट्री के पावरफुल कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) टी-सीरीज (T-Series) ऑफिस के बाहर आए नजर। पिछले महीने देबीना बनर्जी प्यारी सी बच्ची की मां बनी हैं। शादी के 11 साल बाद उन्होंने बेटी को जन्म दिया। दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं। वही हाल ही टी-सीरीज ऑफिस के बाहर दोनों काफी खुश नजर आये। इस दौरान दोनों ने मीडिया से बात भी की। दोनों ने क्या बात की यह जानने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा।