Fahmaan Khan ने बताया कि जब कास्टिंग काउच से बचने के लिए उन्होंने उस आदमी का खून निकाल दिया, बोले उस दिन हाफ मर्डर केस…

टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता फहमान खान ने अपने साथ हुए एक बुरे कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बताया है।

Fahmaan Khan On His Bad Experience Of Casting Couch:  टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता फहमान खान ने पहली बार अपने साथ हुए कुछ बुरे कास्टिंग काउच के अनुभवों के बारे में बताया है। फहमान ने बताया है कि एक बार उन्हें कास्टिंग काउच से बचने के लिए एक आदमी को पीटना भी पड़ गया था और हाफ मर्डर केस में जेल जाने को भी तैयार हो गए थे। 

फहमान खान ने हाल ही में ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक इंटरव्यू में इस कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’एक व्यक्ति था जिसने उन्हें को  अपने ऑफिस में बुलाया। उन्होंने फहमान को  बैठाया और 45 मिनट से अधिक का पूरा व्याख्यान दिया कि दुनिया कैसी है? अभिनेता तब मुंबई में नए था और वो शख्स अभिनेता से कह रहा था कि यहां पर सभी को यह करना पड़ता है।’’

फहमान ने आगे बताया कि, ‘’मैंने यह समझने की कोशिश की कि वह कहाँ से आ रहा है और उसका दृष्टिकोण क्या है और वह मुझे कैसे समझाने की कोशिश कर रहा है। मैं उनके उस कैरेक्टर को जानना चाहता था।  तो, 45 मिनट तक, मैंने उसे सुना। बातचीत के अंत में मैंने कहा, ‘मुझे आपसे एक सवाल करना है। आप क्या चाहते हैं? चलिए मुद्दे पर आते हैं। मुझे पता है कि आपका  क्या मतलब है? तुम क्या चाहते हो?’ उसने मुझे बताया कि वह क्या चाहता है। तो, मैंने कहा नहीं, आप जो कह रहे हैं मैं उसका सम्मान करता हूं, आप अब ईमानदार हैं, आखिरकार, इसके लिए धन्यवाद। मैंने कहा कि मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं और मैं उस क्षेत्र में काम नहीं करना चाहता। तो, मैं चला जाऊँगा और मैं उठकर जाने लगा।”

फहमान ने अंत में बताया कि जैसे वे ऑफिस बाहर निकाले तभी उस शख्स ने उन्हें उसे पीछे से पकड़ लिया। फहमान ने कहा कि, “जैसे ही मैं जाने लगी, वह आया और मुझे पीछे से पकड़ लिया। तो, मेरी अंतरात्मा जाग उठी और मैंने उसके बाद उस पर मुक्का जड़ दिया। उसने मुझसे कहा कि वह पुलिस को बुलाएगा। मैंने उसे अपना फोन दिया और कहा, ‘ले, लगा फोन।’ 15 मिनट लगेंगे यहां, पहुंचने में। खून तो निकल चुका है, हाफ मर्डर केस में अंदर चला जाऊंगा मैं। लगा फ़ोन’। उसे लगा यह आदमी पागल है। इसलिए, उन्होंने मुझे वहां से जाने दिया।’’

ये भी पढ़ें: Nakuul Mehta ने कहा कि Amitabh Bachchan की Deewaar जैसी फिल्मों ने मर्दानगी को गलत तरीके पेश किया, बोले मर्दों को वैसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए

ताज़ा ख़बरें