Dilip Joshi Net Worth: सब टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) हर किसी का पसंदीदा शो है । इस सीरियल में नजर आने वाले जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के किरदार को हर कोई बेहद ज्यादा पसंद करता है । वैसे आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल फेम दिलीप जोशी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं । पिछले 33 सालों से दिलीप जोशी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में बेहद एक्टिव रहते हैं ।
आपको बता दे कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘ मैंने प्यार क्यों किया’ से की थी । यह भी बता दे कि टीवी इंडस्ट्री में दिलीप जोशी ने सीरियल ‘कभी यह कभी वह’ से कदम रखा था । एक्टर दिलीप जोशी का जन्म गुजराती परिवार में हुआ और 12 साल की उम्र से उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी । पहले वह थिएटर में एक्टिंग किया करते थे ।
आपकी जानकारी के बता दे कि एक्टर दिलीप जोशी सलमान खान की फिल्म के अलावा ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, खिलाड़ी 420 जैसी कई फिल्मों में काम किया है । हालांकि कई फिल्मों और सीरियल का हिस्सा होने के बावजूद दिलीप जोशी के जीवन में एक दौर ऐसा भी आ गया था जब उनके पास डेढ़ साल तक के लिए कोई भी काम नहीं था ।
लेकिन आज के दौर में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) है करोड़ों के मालिक। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर दिलीप जोशी के नेट वर्क की बात करें तो वह फिलहाल 43 करोड़ रुपए के मालिक है । सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड के लिए दिलीप जोशी लगभग एक लाख रुपए तक की फीस लेते हैं । शो की पूरी स्टार कास्ट में दिलीप जोशी ही सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर हैं ।
आपको बता दें कि दिलीप जोशी के पास कार की काफी कलेक्शन है जिनमें ऑडी Q7, इनोवा, मर्सिडीज़ जैसी कारें भी शामिल है । वहीं मुंबई में एक्टर के पास एक आलीशान बंगला की है ।
यह भी पढ़ें: Shocking: बॉलीवुड के इन सितारों ने खाई है जेल की हवा, अपने इस जुर्म के लिए जा चुके हैं जेल