Dalljiet Kaur के Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon के 12 साल हुए पूरे, अभिनेत्री अब भारत में आकर काम क्यों नहीं करना चाहतीं?

दलजीत कौर के हिट सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं? के 12 साल पूरे हो गए हैं, इस मौके पर अभिनेत्री ने कुछ यादें साझा की हैं।

Dalljiet Kaur Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon completes 12 years: दलजीत कौर के हिट सीरियल  ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ को 12 साल पूरे हो गए है। इस सीरियल को 06 जून 2011 को स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था। दलजीत ने इस सीरियल में अंजलि का किरदार निभाया था, जोकि दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। इस सीरियल के 12 साल पूरे हो जाने पर दलजीत ने खुशी जाहिर की है और यह भी बताया है कि वे अब भारत में आकर किसी सीरियल में काम क्यों नहीं करना चाहती हैं। 

दलजीत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी स्टोरी में एक वीडियो साझा करते हुए इस सीरियल के 12 साल पूरी होने की खुशी जाहिर की और अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें बताई। इस वीडियो में इस प्यार को क्या नाम दूं? पर बातचीत करते हुए दलजीत ने कहा कि, ‘’हम ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ के 12 साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। मुझे इस शो के लिए कम से कम छह साल लगते, लेकिन इस शो को 12 साल हो गए। इस सीरियल के बारे में जितना कहूं उतना कम है। इस सीरियल ने मुझे आप जैसे फैंस दिए और इतना ज्यादा प्यार दिया है। मैं जब भी कहीं जाती हूं, तो लोग मुझे मेरे किरदार अंजलि के नाम से पुकारते हैं। इस सीरियल को लेकर मिले इतने प्यार के लिए मैं बस धन्यवाद ही कह सकती हूं।’’

इसी वीडियो में एक फैन ने दलजीत से अपकमिंग सीरियल के बारे में पूछा, इसपर दलजीत जवाब देते हुए कहा कि, ‘’अभी तो मैं केन्या में हूं और अब मेरी शादी हो चुकी है। सीरियल के लिए मुझे इंडिया में रहना पड़ेगा क्योंकि, सीरियल को पूरे साल तक शूट किया जाता है। इसके लिए मुझे सबकुछ छोड़कर भारत आना पड़ेगा, जोकि मैं बिल्कुल भी नहीं करना चाहती हूं।’’

आगे इसी वीडियो में अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में दलजीत ने बताया कि, ‘’वे इंडिया में आकर काम तो नहीं करेंगी। लेकिन वे केन्या में ही रहकर कुछ प्रोड्यूस करने वाली हैं। वे एक प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस और डायरेक्ट दोनों ही कर सकती हैं, जिसकी जानकारी दलजीत जल्द ही अपने फैंस से साझा करेंगी।’’

ये भी पढ़ें: Debina Bonnerjee ने कई दिनों बाद अपने मोटापे को लेकर हुई ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, बताया अपना दुख

ताज़ा ख़बरें