Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने जान पर नेपोट‍िज्म का किया कमेंट, जान की माँ ने दिया कुछ इस अंदाज में जवाब

टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों सुर्खियों में आ गया है। शो में अब कंटेस्टेंट का असली रूप देखने को मिल रहा है। अब हालही में सोमवार के एप‍िसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने नेपोट‍िज्म का मुद्दा उठाया। जिसके बाद राहुल ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) पर नेपोट‍िज्म को लेकर तंज कसा और जान को नॉमिनेट किया।

Rahul Vaidya Nepotism Comment On Jaan: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों सुर्खियों में आ गया है। शो में अब कंटेस्टेंट का असली रूप देखने को मिल रहा है। अब हालही में सोमवार के एप‍िसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने नेपोट‍िज्म का मुद्दा उठाया। जिसके बाद राहुल ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) पर नेपोट‍िज्म को लेकर तंज कसा और जान को नॉमिनेट किया। इसके बाद से घरवाले राहुल पर गरम हो गए और उनपर बरसने लगे। वहीं घर के बाहर जान की मां ने भी प्रतिक्रिया दी है।

आपको बता दे जान कुमार सानू की मां रीता भट्टाचार्य ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा ‘अगर राहुल को लगता है कि जान नेपोट‍िज्म की वजह से शो में है तो वह उसी प्लेटफॉर्म पर क्यों हैं जहां मेरा बेटा है? अगर राहुल के हिसाब से आउटसाइडर और इनसाइडर में फर्क है तो वो शो में मेरे बेटे के साथ एक ही मंच पर क्यों हैं?

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut का Uddhav Thackrey पर हमला, बोलीं- ‘आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन

Rahul Vaidya Nepotism Comment On Jaan

जान के पिता कुमार सानू ने अब तक 23 हजार गाने गाए होंगे तो उनका बेटा होने के नाते जान को कम से कम 23 गाने अपने पिता की मदद से इंडस्ट्री में मिल जाते, पर ऐसा नहीं है क्योंकि जान ने जो कुछ भी हास‍िल किया ह‍ै अपनी बदौलत किया है।’

वही इसी के साथ जान कुमार सानू की माँ ने आगे कहा कि ‘जान एक प्रश‍िक्ष‍ित सिंगर है और सिंगिंग टास्क के समय पूरी दुनिया ने उन्हें और राहुल को देखा। सभी ने देखा क‍ि कैसे अपने टैलेंट के कारण जान ने वो टास्क जीता। उस समय राहुल को क्यों नहीं याद आया ये नेपाट‍िज्म? वो गर्व महसूस करता है कि वो कुमार सानू का बेटा है पर वो ये भी जानता है कि जब वो जन्म लेता है तब उन्हें नहीं पता होता कि वे कौन से पर‍िवार में जन्म ले रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें