Bigg Boss OTT: नया कनेक्शन बनते ही बढ़ी प्रतीक और नेहा के बीच दोस्ती,दिखाई दिए गेम प्लानिंग करते हुए

हालही में एक टास्क के बाद कुछ घर वालों के कनेक्शन में बदलाव देखने को मिला। घर में नया कनेक्शन नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल (Neha Bhasin Pratil Sehajpal Connection) का बना है।

Pratik Sehajpal-Neha Bhasin connection: करीब 2 हफ्ते पहले प्रीमियर (Bigg Boss OTT Premiere) हुए रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हालही में एक टास्क के बाद कुछ घर वालों के कनेक्शन में बदलाव देखने को मिला। घर में नया कनेक्शन नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल (Neha Bhasin-Pratik Sehajpal Connection) का बना है। वहीं, अक्षरा सिंह ने मिलिंद गाबा (Milid Gaba) के साथ अपना कनेक्शन बनाया है। इस कनेक्शन में अदला-बदली के बाद से घर का पूरा गेम बदला हुआ नजर आ रहा है। पहले, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और प्रतीक और अक्षरा की जोड़ी घर में सबसे पावरफुल थी। वहीं मिलिंद गाबा और नेहा भसीन सबसे पिछड़ा हुआ कनेक्शन साबित हुआ था।

आपको बता दे, नया कनेक्शन बनते ही घर में गेम पूरा बदल गया है। दरअसल प्रतीक (Pratik Sehajpal Instagram) और नेहा (Neha Bhasin Instagram) जो पहले एक-दूसरे बहुत ज्यादा बहस करते थे, अब एक अच्छे दोस्त और कनेक्शन बनने की कोशिश में लगचुके हैं। हालही में वूट ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो साझा किया है जिसमे नेहा और प्रतीक को बातें करते हुए देखा जा सकता है, दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग और दोस्ती को लेकर बात देखने को मिल रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “लगता है नेहा और प्रतीक में फिर से बनने लगी है बात.” इसके साथ मेकर्स ‘लव इन द एयर’ वाले इमोजी को भी इसके कैप्शन में शामिल किया है।

वीडियो में नेहा (Neha Bhasin Photos) कहती हैं, “मैं तुम्हारे साथ नहीं रही हूं, मैं थोड़ा सा बाहर से देख सकती हूं। वह सिर्फ फ्रेंडशिप के नहीं, बल्कि गेम प्वाइंट से भी.. उन्होंने कहीं न कहीं… यह अच्छा खेलें.” इस वीडियो में नेहा शायद मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह को लेकर बात कर रही हैं, लेकिन पूरी बात क्या है, ये तो आज का एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा। वही दूसरी ओर वीडियो में प्रतीक थोड़ा उदास भी नजर आ रहे हैं।

आपको बताते चले कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh Songs) और मिलिंद गाबा (Akshara Singh Milind Gaba) शो में आने के बाद एक अच्छे दोस्त बने हैं। शुरू से ही देखा गया है कि दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट करते आ रहे हैं और अकेल पड़ने पर एक-दूसरे का सहारा भी बनते हुए दिखे है।

ये भी पढ़े: Rakhi Sawant अपनी इन्ही फनी हरकतों से करती है फैंस का भरपूर मनोरंजन, देखे इनकी VIDEO

Latest Posts

ये भी पढ़ें