वूट के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में अब कंटेस्टेंट्स के बीच नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आएदिन कंटेस्टेंट के बीच जमकर तूतू-मैंमैं देखने को मिल रही है। शो के मेकर्स अब इसे थोड़ा स्पाइसी बनाने की तैयारी में हैं। बीते दिन बिग बॉस ने सभी लड़के-लड़कियों को एक मौका दिया कि वो अपना कनेक्शन तोड़ कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बना सकते हैं। जिसके बाद घर में हलचल तेज हो गई।
बिग बॉस के घर के अंदर देखने को मिला कि दिव्या के साथ कोई भी कंटेस्टेंट्स कनेक्शन बनाने के लिए तैयार नहीं है। गेम को मजेदार बनाने के लिए निशांत ने प्रतीक को आइडिया दिया कि वो नेहा के साथ प्रैंक करें कि वो उनके साथ कनेक्शन तोड़कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बनाना चाहते हैं।
वहीं प्रतीक के प्रैंक में मूस और निशांत, नेहा को ये यकीन दिलाया कि प्रतीक अब दिव्या के साथ नया कनेक्शन बनाना चाहता है। नेहा ने इसके बाद प्रतीक से बात करने की भी कई बार कोशिश की और उनके साथ कनेक्शन तोड़ने की वजह पूछी! जिस पर प्रतीक ने कहा कि वो बिग बॉस में आए हैं और गेम में आगे बढ़ने के लिए वो कनेक्शन तोड़ सकते हैं।
नेहा ने प्रतीक से गुस्से में कहा- “अगर तुम्हें कनेक्शन तोड़ना है तो तोड़ दो।” वहीं नेहा को गुस्से में देखकर प्रतीक उन्हें मनाने की कोशिश में जुट गए। नेहा गुस्से में प्रतीक से कहती हैं “मर्द बन ना, जो बोलना है बोल ना सीधी-सीधी बात। डर क्यों रहा है।” नेहा का गुस्सा देखकर प्रतीक उन्हें सच बता देते हैं। ये सुनकर नेहा प्रतीक को जोर से पैर से धक्का मारती हैं और फिर उनपर जूता मारकर फेंकती हैं। नेहा एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रतीक पर जूता फेंकती हैं।
ये भी पढ़े: Nia Sharma ने शेयर की शानदार डांस वीडियो, जो इंटरनेट पर लगा रही है आग!!