Bigg Boss OTT: सोफिया हयात की करण जौहर पर निकली भड़ास, बोलीं- ‘वो सलमान से बदतर’…

‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन में नजर आईं सोफिया हयात (Sofia Hayat Instagram) ने भी करण जौहर पर गुस्सा जाहिर किया है और उन्हें सलमान खान (Salman Khan) से भी बदतर’ बताया हैं।

Sofia Hayat Bashes Karan Johar: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मालूम हो इस शो को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। अब हालही में कंटेस्टेंट्स के बीच हो रहे झगड़े को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के साथ-साथ कई सिलेब्रिटीज भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी कड़ी में ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन में नजर आईं सोफिया हयात (Sofia Hayat Instagram) ने भी करण जौहर पर गुस्सा जाहिर किया है और उन्हें सलमान खान (Salman Khan) से भी बदतर’ बताया हैं।

इसी के साथ ही आगे सोफिया हयात (Sofia Hayat Photos) ने कहा कि शो हिंसक व्यवहार और नेपोटिजम को बढ़ावा दे रहा है। मीडिया से बातचीत में सोफिया हयात ने कहा ‘करण जौहर सलमान से बदतर हैं। करण इस बार शो में वॉयलेंस और नेपोटिजम प्रमोट कर रहे हैं। यह शो यूके में हो रहा होता तो तुरंत ही बंद कर दिया जाता क्योंकि यह वॉयलेंस और अग्रेशन को बढ़ावा दे रहा है।

आगे बात करते हुए सोफिया ने कहा शो में टीआरपी लाने के लिए करण जौहर खुले आम लोगों की बेइज्जती कर रहे हैं। यह बिग बॉस (Bigg Boss) का पुराना तरीका है। भारत एक धार्मिक देश है, जहां धार्मिक भावनाओं को तवज्जो दी जाती है। यह धार्मिक धर्म है कि किसी को नुकसान न पहुंचाया जाए। लेकिन करण जौहर और बिग बॉस इस धर्म के खिलाफ जा रहे हैं।

इससे पहले सोफिया हयात (Sofiya Hayat Images) ने कहा था कि ‘करण जौहर को ‘बिग बॉस ओटीटी’ होस्ट करते देखना अच्छा लगा। सलमान का रौब अब पहले जितना स्ट्रॉन्ग नहीं रहा। उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए क्योंकि कभी-कभी वह ओवर एक्टिंग करने लगते है।

ये भी पढ़े: Neha Kakkar, Tony Kakkar और Yo Yo Honey Singh ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से एक साथ मचाएंगे धमाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें