Bigg Boss 15 Fame Rajiv Adatia Exclusive Interview: बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) के मजेदार कंटेस्टेंट रहे राजिव अदातिया (Rajiv Adatiya) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल राजिव रोहित शेट्टी के रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ ने वाले हैं।
लहरें के साथ विशेष रूप से बात करते हुए, बिग बॉस 15 फेम राजीव अदतिया खतरों के खिलाड़ी 12 में स्टंट करने के बारे में अपने उत्साह के बारे में बात करते नजर आये हैं और स्टंट के लिए अपने डर का भी खुलासा करते नजर आये हैं। अधिक जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू वीडियो
ये भी पढ़ें: Hindustani Bhau: एक बार फिर चर्चाओं में हिंदुस्तानी भाऊ, फ़िल्मी कलाकारों पर जमकर बरसे