Barun Sobti why he left Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon: बरून सोब्ती जोकि इन दिनों अपनी वेब-सीरीज असुर के सीजन 2 को लेकर खबरों में बने हुए है। दर्शकों को असुर का सीजन 2 काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस सीरीज में बरून एक सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभा रहे है। इस सीरीज में उम्दा एक्टिंग को लेकर बरून काफी तारीफ हो रही है। बरून जिन्होंने अपने एक्टिंक करियर की शुरुआत साल 2009 में आए स्टार प्लस के सीरियल श्रद्धा से की थी।
बरून ने इसके बाद कई सीरियल किए, लेकिन उन्हें सफलता मिली साल 2011 में आए स्टार प्लस के सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’। इस सीरियल ने बरून को घर-घर में काफी पॉपुलर कर दिया था। इस सीरियल में उनका अर्णव का किरदार दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। लेकिन इस सीरियल के हिट होने के बावजूद बरून ने इस सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया है।
इस सीरियल को छोड़ने का कारण बरून ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया है। बरून ने इस सीरियल की छोड़ने के कारण के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मैंने इस शो को सिर्फ एक साल तक के लिए ही साइन किया हुआ था, क्योंकि मुझे पता था कि मैं जल्द ही बोर हो जाऊंगा। लेकिन यह शो हिट हो गया तो, मेकर्स ने मुझे कहा कि हमारा यह सीरियल चल रहा, तो इसे और लंबा खीचना चाहिए। मैंने फिर यह शो नौ महीने और किया और फिर शो को छोड़ दिया। मैंने शो को सिर्फ एक साल के लिए ही साइन किया था,लेकिन फिर भी मैंने यह सीरियल दो साल तक किया। लेकिन जब मैंने सीरियल छोड़ा, तो ऑडियंस काफी नाराज हो गई थी और उन्होंने इस बात का बतंगड़ बना दिया था।’’
इसके अलावा बरून ने यह भी बताया कि अब जाकर एक बेहतरीन अभिनेता बने है, इससे पहले वे टीवी पर अच्छी एक्टिंग नहीं करते थे। बरून ने कहा कि, ‘’जब शुरुआत में मैंने अपना पहला टीवी सीरियल किया, तो मुझे लगा कि मैं स्क्रीन पर बिल्कुल प्लास्टिक हूं। लेकिन कई सालों तक काम करने के बाद मैंने अपने आप में काफी सुधार किए।’’
ये भी पढ़ें: Anusha Dandekar की हुई ओवरी की सर्जरी निकाले गए लंप, अनुषा ने लड़कियों को इस चीज से बचने के लिए दी ऐसी सलाह