Ayesha Singh on leaving Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ अब 20 साल का लीप आने वाले है। इस लीप के आने के बाद सीरियल के लीड एक्टर आयशा सिंह, हर्षद अरोरा और नील भट्ट शो को अलविदा कह देंगे। यह तीनों एक्टर नई स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस करने के बाद सीरियल को छोड़ देंगे। इस सीरियल में साईं का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह सीरियल को छोड़ने को लेकर काफी भावुक हो गई हैं।
साईं ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस सीरियल को छोड़ने को लेकर कई बातें साझा की है। साई ने इस सीरियल के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’इस सीरियल मेरी जर्नी काफी अच्छी रही है। दर्शकों ने मुझे काफी प्यार दिया है। हमारा यह शो लॉकडाउन के समय में शुरू हुआ था, लेकिन उसके बावजूद भी हमारे शो लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया। हमारे सीरियल में शुरुआत में कई अड़चने भी, जैसे हमारे सेट पर आग भी लग गई थी, लेकिन फिर हमारा शो चलता रहा है। इस सीरियल से मुझे कई फैंस मिले जिन्होंने हमेशा मुझे सराह।’’
आयशा ने अपने किरदार साईं के बारे में कहा कि, ‘’साईं का किरदार उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। साईं के पिता उसे छोड़कर चले गए, फिर वो काफी अकेली हो गई। इसके बाद उसकी रिलेशनशिप में भी कई उतार-चढ़ाव आए। साई के जीवन में कई कठिन पड़ाव रहे हैं। साईं जोकि शुरुआत में काफी जिद्दी थी,लेकिन बाद में काफी मैच्योर हो गई। हालांकि, आयशा हाल ही में साईं के किरदार में आए बदलावों से अपने आप को रिलेट नहीं कर पाई।’’
आयशा ने यह भी बताया कि वे अब किसको मिस करने वाली हैं। आयशा ने कहा कि,’’ उनकी इस सीरियल के सभी एक्टर्स से अच्छी बॉन्डिंग है। वे सीरियल के सभी एक्टर्स को मिस करेंगी। उनकी बॉन्डिंग योगेन्द्र, तन्वी कक्कड़, संजय गावेड़कर समेत सभी एक्टर्स के साथ अच्छी रही है। वे ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पूरी टीम को मिस करेंगी।’’
इसके अलावा आयशा ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि, ‘’वे अपनी फैंस काफी शुक्रगुजार जिन्होंने उन्हें इतने सालों तक इतना ज्यादा प्यार दिया है। इसके अलावा वे चाहती हैं कि उनके फैंस हमेशा ही उन्हें इस तरह से प्यार देते रहे।’’
ये भी पढ़ें: Saanand Verma ने कहा Sushant Singh Rajput को मूवी माफियाओं ने दबाया था, बोले लोगों उनके टैलेंट से डर था