Siya Ke Ram के एक्टर Ashish Sharma ने Adipurush में निकाली कई कमियां, बोले रामायण को अपने हिसाब से लिखने की कोशिश मत कीजिए

टीवी सीरियल सिया के राम में भगवान राम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा ने फिल्म आदिपुरुष में कई कमियां निकाली हैं।

Ashish Sharma criticise adipurush: टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशीष शर्मा ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को एक बेकार फिल्म बता दिया है। आशीष का मानना है कि इस फिल्म को बिना मेहनत और रिसर्च के ही बना दिया गया है। फिल्म के लिए जितनी रिसर्च की जरूरत थी, उतनी रिसर्च की ही नहीं गई है। 
आशीष ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आदिपुरुष पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’महाभारत और रामायण पर फिल्म बनाने के लिए काफी रिसर्च की जरूरत होती है। इसके अलावा इन ग्रंथों पर फिल्म बनाने के लिए एक सही सोच होना बहुत ही आवश्यक है। जब तक आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो आप कभी इन ग्रंथों पर अच्छी फिल्म नहीं बना सकते हो। फिल्म आदिपुरुष में यह सारी चीजें मिस की गई है।’’ 

हम जब भी किसी युग की कहानी पर फिल्म बनाते हैं, ‘’तो फिल्म में उस युग की भाषा का प्रयोग किया जाता है। फिल्म आदिपुरुष में यह चीज देखने को नहीं मिली है। आप फिल्म को लेकर इतने सुस्त कैसे हो सकते हो। रामायण में रावण ने भी मरने के बाद अपने गलत होने की माफी मांगी थी। लेकिन अगर आपको इसकी भी समझ नहीं है और फिल्म को रावण के नजरिए से बना देंगे, तो यह गलत बात है। फिल्म में भगवान राम के रूप में प्रभास के लुक पर आशीष ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘’भगवान राम की छवि में सौम्यता है, लेकिन आदिपुरुष में दूर-दूर तक भगवान राम के किरदार में सौम्यता नहीं दिखी। इसके अलावा भगवान राम का चरित्र सौम्यता से भी ऊपर हैं।’’ 


आशीष ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मनोज मुंतशिर जो इतने ज्ञानी हैं, उन्हें अपने ज्ञान का प्रदर्शन इस फिल्म में करना चाहिए था। आप जितना ज्ञान बांटते हो, उसका भी खुद अनुसरण करना चाहिए। रामायण को आप दोबारा तो नहीं लिख सकते,  रामायण को अपने विचारों के हिसाब से लिखने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने अपने दूसरे हनीमून के अनुभव को किया साझा, फैन ने दूसरे पति को Shalin Bhanot से बताया बेहतर

ताज़ा ख़बरें