इस हादसे के चलते Archana Gautam करना चाहतीं थी सुसाइड, Ravi Kishan की वजह से बन पाईं एक्ट्रेस 

टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम जोकि इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं, उन्होंने अपने जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए है।

Archana Gautam wanted to commit suicide Ravi Kishan helped her: टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम जोकि इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। अर्चना ‘खतरों के खिलाड़ी’ में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। अर्चना जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कई पापड़ बेले है। अर्चना ने अपने शुरुआती  दिनों में काफी संघर्ष किया है। 

अर्चना ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। अर्चना ने बताया कि कैसे भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने उनके अंदर आत्मविश्वास जगाया, जिससे वे एक्ट्रेस बन पाई। अर्चना ने कहा कि, ‘’मेरठ में एक शो एक लिए मैं ऑडिशन देने गई थी, तब रवि किशन सर वहां पर जज थे। रवि किशन सर ने मुझे एक्ट्रेस बनने की सलाह दी थी, लेकिन मैंने बोला मैं तो इतनी सुंदर नहीं हूं तो एक्ट्रेस कैसे बन पाऊंगी। इसपर रवि सर ने मुझसे कहा था कि तुम्हें विश्वास होना चाहिए कि तुम सुंदर हो और दूसरों की बातों पर ध्यान मत दो। इसके बाद रवि सर ने मुझे अपना फोन नंबर दिया और मुंबई आने को कहा।’’

इसके बाद  अर्चना मुंबई पहुंची और रवि किशन से मिली। तब रवि ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड, भोजपुरी और टीवी में से किस में काम करना है। इसपर अर्चना ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘’वे छोटा-मोटा रोल भी कर लेंगी, लेकिन उन्हें भोजपुरी में काम नहीं करना है।’’ इसके बाद रवि फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए और अर्चना को रिप्लाई नहीं कर पाए। फिर अर्चना ने खुद ऑडिशन देना शुरू किया है और उन्हें टीवी में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे। धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी रोल मिलने लगे। इसके बाद बिग-बॉस 16 ने उनकी जिंदगी बदल दी। 

लेकिन अर्चना के करियर में एक ऐसा मोड़ भी आया था, जब वे सुसाइड करने वाली थी। अर्चना ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’कोविड के टाइम पर उनके एक मैनेजर ने उनसे कहा कि अब दुनिया खत्म होने वाली है। फिल्म इंडस्ट्री भी पूरी तरह से बंद हो जायेगी, सबकुछ खत्म हो जायेगा। यह सारी बातें सुनकर मैं आत्महत्या करने वाली थीं, लेकिन फिर मुझे मेरी मां का ख्याल आया और मैंने आत्महत्या नहीं की।’’  

ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने अपने तीन पिताओं के बारे में बताई यह बात, बोलीं आप तीनों का मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है

ताज़ा ख़बरें