spot_img
spot_img

जरूर देखें

Archana Gautam ने Congress Office के बाहर हुए उनके साथ दुर्व्यवहार पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने विस्तार में बताया कि उनके साथ क्या हुआ, बोलीं यह ऑन रोड रेप से कम नहीं था?

Archana Gautam Broke Her Silence on Congress Office Incident: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अर्चना गौतम जिनके साथ बीते शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर काफी बुरा बर्ताव किया गया। अर्चना और उनके पिता को ऑफिस के अंदर जाने नहीं दिया गया और इन दोनों के साथ कुछ लोगों (जिन्हें कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा, इसपर पुष्टि होनी अभी बाकी है) मारपीट की। यह मारपीट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी एक्ट्रेस को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच अर्चना गौतम ने भी अपने साथ हुई इस बुरी घटना के बारे में बताया है। 

अर्चना ने न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’ऑफिस के बाहर खड़े कुछ लोगों ने अर्चना और उनके पिता को  ऑफिस  में प्रवेश नहीं करने दिया और गेट नहीं खोला। अर्चना और उनके पिात को कहा गया, ‘ऊपर से आदेश है आपकी एंट्री बंद है’। अर्चना को  इसके पीछे का कारण नहीं पता है कि उन लोगों ने उन्हें ऐसा क्यों कहा?’’

अर्चना ने आगे विस्तार में बताते हुए कहा कि,  ‘’मैं वहां से भाग निकली और किसी तरह अपनी जान बचाई। मैं तो बस उन्हें (प्रियंका गांधी)  बधाई देने के लिए वहां गई थी। मैंने सोचा था कि मेरा अच्छे से स्वागत किया जाएगा क्योंकि जब से बिग बॉस खत्म हुआ है, मैं पार्टी ऑफिस नहीं गई हूं। वहां महिलाएं भी थीं जिन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। मुझे आश्चर्य है कि उन्हें दया कैसे नहीं आई।”

अर्चना ने आगे इस घटना के बारे में और बताते हुआ कहा  कि, “उनके पिता घायल हो गए हैं। उनके ड्राइवर के सिर पर चोट लगी है। लेकिन वे अभी ठीक हैं और जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और सारी सच्चाई बतायेंगी। वे सड़क पर खड़ी कारों के पीछे छिपने की कोशिश कर रहीं थी ‘’ अर्चना ने कहा कि,’’उन्होंने मेरे बाल खींचे। ये किसी ऑन रोड रेप से कम नहीं था। मैंने उनसे हाथ जोड़कर विनती की। मेरे पिता बहुत डरे हुए थे।” 

ये भी पढ़ें: Archana Gautam और उनके पिता के साथ Congress Office के बाहर हुई बुरी तरह से मारपीट और बदतमीजी फैंस हुए नाराज, Priyanka Gandhi पर कसा तंज 

Latest Posts

ये भी पढ़ें