Anita Hassanandani ने बताया कि पिता के निधन के बाद कैसे उन्होंने कम उम्र में अपने को घर को संभाला, अपने लिए बोली यह बात 

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अनिता हसनंदानी ने बताया है कि पिता के निधन के बाद उन्होंने अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभाला था।

Anita Hassanandani told how she became  breadwinner of her family: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी जोकि पिछले कई सालों से अपनी एक्टिंग से टीवी और फिल्मों दोनों में ही दर्शकों का काफी मनोरंजन करती आ रही है। इसी बीच अनिता ने बताया है कि वे हमेशा से काफी मजबूत और विश्वास से भरी रही। अनिता ने बताया है कि उनके पिता के निधन के बाद उन्होंने ही अपने घर को आर्थिक रूप से संभाला था। 

अनिता ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी टीनेज के दिनों की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने आप को धन्यवाद किया है। अनिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’प्रिय मुझे, धन्यवाद। सुनो! जो कोई भी पढ़ रहा है…आज, मैं आपके फ़ीड पर सिर्फ एक और पोस्ट नहीं हूं। आज, मैं अपने लिए एक पत्र हूं, उस अविश्वसनीय यात्रा के लिए एक श्रद्धांजलि हूं, जिस पर मैं चल रही हूं। मुझे किशोरावस्था के वो साल याद हैं, सपनों और उलझनों का भँवर। मैं सिर्फ एक डायरी वाली लड़की थी, जो आशाओं को लिख रही थी जो कि मेरी साधारण मिडिल क्लास परवरिश के लिए बहुत बड़ी लगती थी’’

अनिता ने आगे  इस पोस्ट में लिखा कि, ‘’फिर असली जीवन शुरू हुआ। मैंने अपने पिता, अपने हीरो को खो दिया। दीवारें बंद हो गईं, लेकिन मैंने उन्हें खुद को कुचलने नहीं दिया। मैं न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी मजबूती से खड़ी रही। मैं अपने परिवार  के लिए रीढ़ की हड्डी, कमाने वाली, स्तंभ बन गई। आज मैं तेजी से आगे बढ़ रही हूं, और मैं यहां हूं-एक गौरवान्वित, प्रसन्न मां और ऐसे परिवार की मां जो किसी सपने से कम नहीं है। एक प्यारा पति जो मेरी चट्टान है, और एक बच्चा जो मेरी दुनिया है। मुझे एक कामकाजी जीवन मिला है जिसकी बहुत से लोग इच्छा रखते हैं, और एक घरेलू जीवन है जो हर दिन मेरे दिल को खुश कर देता है।’’

अनिता ने अंत में लिखा कि, ‘’तो, आज, मैं मुझे धन्यवाद देने के लिए एक क्षण लेना चाहता हूं।जब संदेह करना आसान था तब विश्वास करने के लिए धन्यवाद। उस समय मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद जब टूटना आसान था। आंसुओं के बीच मुस्कुराने और दर्द के बीच हंसने के लिए धन्यवाद। आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद। मैं सुपर, सुपर संतुष्ट और सुपर, सुपर खुश हूं। और मैं इसका श्रेय उस अविश्वसनीय महिला को देती हूं जिसे मैं हर दिन शीशे में देखती हूं।  यहाँ अधिक प्यार, अधिक हँसी और अनंत खुशियाँ हैं। मेरे सारे प्यार के साथ। अनिता एच आर।’’

ये भी पढ़ें: Waheeda Rehman ने Dadasaheb Phalke Award से सम्मानित होने पर कही ये बात, बोलीं खुश हूं इसकी घोषणा Dev Anand की बर्थ एनिवर्सरी पर की गई

ताज़ा ख़बरें