Kaun Banega Crorepati 14 : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गेम शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। शो में अक्सर बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मजाक और अपने दिल की बातों को शेयर करते हुए देखा जाता है। वहीं अब हाल ही में बिग बी ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी एक इच्छा जाहिर कर दी है।
दरअसल आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में जनरलिस्ट वैष्णवी कुमारी बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। इस दौरान यह कंटेस्टेंट बिग बी का एक छोटा सा इंटरव्यू लेने की बात करती हैं, जिसके बाद वह थोड़ा घबरा जाएंगे। बता दें कि इस एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट वैष्णवी कुमारी जर्नलिज्म को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट कहती हुई नजर आ रही है कि, वह अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लेना चाहती है। वह कहती है,” मैंने अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी का इंटरव्यू नहीं लिया है, और अब मेरे सामने सदी के महानायक बैठे हैं तो मैं आपको एक छोटा सा इंटरव्यूलेना चाहती हूं।” ऐसे में उस कंटेस्टेंट की इन बातों को सुनकर बिग भी कहते हैं कि, ” हमें जो है यह पत्रकारों से बहुत डर लगता है।” फिर इसके बाद कंटेस्टेंट कहती है कि वह एक अच्छी पत्रकार है और वह बिग बी से अच्छे ही सवाल पूछेगी। इस दौरान अमिताभ बच्चन अपनी इच्छा को जाहिर करते हुए कहते हैं कि, वह अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहेंगे। अपनी इच्छा को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि, ” अगले जन्म में हम चाहेंगे कि हम भी पत्रकार बने ताकि हम सिर्फ सवाल पूछ सके और कुछ नहीं। हे भगवान हमें बचा लेना।” ऐसे भी बिग बी की इन बातों को सुनकर वहां बैठे हर कोई हंसने लग जाता है।
यह भी पढ़ें : शूटिंग के बाद जम्मू कश्मीर में Emraan Hashmi पर हुआ पथराव, जानें क्या है माजरा