Biggboss OTT Latest Updates: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में पहले ही दिन से प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) सभी घरवालों से पंगा लेते नजर आए। घर में शायद ही ऐसा कोई कंटेस्टेंट रहा हो, जिसके साथ उनका झगड़ा न हुआ हो। लेकिन हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रतीक सहजपाल की वाहवाही हो रही है और साथ ही हर कोई उन्हें सपॉर्ट कर रहा है।
दरअसल हाल ही के एपिसोड में पॉप्युलर मैचमेकर सीमा तपारिया (Seema Taparia) की एंट्री हुई। सीमा तपारिया ने सभी घरवालों के कनेक्शन बनाए। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी जोड़ियों में 1 से लेकर 6 नंबर पर खड़े होने के लिए कहा। प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नंबर 1 पर जाकर खड़े हो गए।
ये भी पढ़े: Anupam Shyam Death: Pratigya उर्फ़ Pooja Gor ने किया ये Emotional Post