Akanksha Puri Interview: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर शो ‘मीका दी वोह्टी’ में एक्ट्रेस आकांक्षा पूरी शो की विनर बनी। आकांक्षा और मीका सिंह कई सालो से एक दूसरे को जानते है और कई समय से दोनों के डेटिंग की खबरे भी सामने आती रही है।
लेकिन अब जब से आकांक्षा शो की विजेता बनी है तब से मीका सिंह से उनकी शादी की खबरे काफी सामने आ रही है। ऐसे में एक्ट्रेस ने कुछ इस अंदाज में इसका जवाब दिया।
ये भी पढ़े: Gauahar Khan ने मीडिया वालो के साथ मनाया अपना बर्थडे, दिखी बेहद खूबसूरत लुक में